ADVERTISEMENTREMOVE AD

SII पहुंचे CM ठाकरे, बोले-‘जांच से पहले आग पर निष्कर्ष न निकालें’

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार को लगी आग के बाद शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे हालात का जायजा लेने पहुंचे.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में गुरुवार को लगी आग के बाद शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे हालात का जायजा लेने पहुंचे. उनके साथ राज्य सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे और SII चीफ अदर पूनावाला भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस को भी संबोधित किया. इस दौरान आग कैसे लगी के सवाल पर ठाकरे ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने तक किसी भी तरह का निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने ये भी बताया कि कोविशिल्ड कोरोना वैक्सीन के प्रोडक्शन को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCG और रोटावायरस वैक्सीन को नुकसान

इस दौरान मौजूद अदर पूनावाला ने कहा कि आग लगने से रोटावायरस वैक्सीन को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन कोविशिल्ड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, कोई नुकसान नहीं है. अदर पूनावाला का कहना है कि भीषण आग से कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.

एक महिला समेत 5 लोगों की मौत

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (सीआईआई) के एक निमार्णाधीन भवन में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने की घटना में कम से कम पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने घोषणा की कि आग की चपेट में आने से एक महिला सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई और उनके शव को आग बुझाने के दौरान बरामद किया गया.

वहीं आग की चपेट में आने से अन्य चार व्यक्तियों को बचाया गया, जो कि भवन की दो ऊपरी मंजिलों पर लगी. इसे बीसीजी वैक्सीन प्लांट के लिए तैयार किया जा रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×