ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंघु बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, बोले- मुद्दों को ना भटकाया जाए

किसानों के मुद्दे पर कंगना से भिड़े दिलजीत दोसांझ, जमकर बटोरीं सुर्खियां 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. पिछले 10 दिनों से हजारों किसान दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इन प्रदर्शनों में पंजाब के चमकते सितारों ने भी जान फूंक दी है. तमाम पंजाबी सिंगर्स और एक्टर्स ने इस आंदोलन को अपना खुलकर समर्थन दिया है. इसी बीच किसानों के मुद्दे पर कंगना के साथ तीखी बहस करने वाले जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ सिंघु बॉर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को अपना समर्थन दिया और सरकार से कहा कि वो उनका मांगों को जल्द माने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलजीत दोसांझ पिछले दो दिनों से कंगना रनौत से बहस को लेकर चर्चा में हैं. कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर दिलजीत दोसांझ ने उन्हें फटकार लगाई. इसके बाद दोनों के बीच लंबी बहस हुई, जिसमें दिलजीत कंगना पर भारी पड़ते दिखे.

कहीं गूगल ट्रांसलेट ना करने पड़े

अब दिलजीत खुद दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे और किसानों के मंच से उनका हौसला बढ़ाने का काम किया. दिलजीत ने मंच से हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है और ये कहानियां आगे तक सुनाई जाएंगीं. दिलजीत ने सरकार से कहा कि,

सरकार से मेरी इतनी गुजारिश है कि जो भी किसान चाहते हैं उनकी मांगों को पूरा करें. इस दौरान दिलजीत ने पंजाबी में बातचीत की, लेकिन कंगना पर चल रहे मीम को लेकर उन्होंने एक तंज कसते हुए कहा कि अब मैं हिंदी में भी बोल लेता हूं, कहीं किसी को गूगल ट्रांसलेट न करना पड़े. इसके बाद दिलजीत ने कहा,

“अगर आप हमें सुन रहे हैं तो यहां किसान के अलावा कोई भी बात नहीं हो रही है. मुद्दों को नहीं भटकाया जाए. किसान जो भी चाहते हैं, सरकार उनकी मांगो को मानें. सब यहां शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. ट्विटर पर लोग घुमाते हैं. हम नेशनल मीडिया से भी कहते हैं कि यही दिखाएं कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं. पूरे देश हमारा साथ दे और सरकार हमारी मांगे माने.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर लगातार केंद्र सरकार से बातचीत का दौर भी जारी है. उम्मीद है कि जल्द किसानों के मसले का हल निकलेगा. हालांकि किसानों का कहना है कि वो इन कानूनों को रद्द करवाना चाहते हैं. लेकिन सरकार संशोधन की तरफ देख रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×