ADVERTISEMENTREMOVE AD

संसद में सोनिया ने स्मृति को बोला ''Don't talk to me''...पूरा घटनाक्रम

Sonia Gandhi Vs Smriti Irani: सोनिया ने कहा कि जब अधीर रंजन ने माफी मांग ली है, तो मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान पर संसद में खूब हो हंगामा हुआ. ये इतना बढ़ गया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच तू-तू, मैं-मैं में बदल गया. सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को ‘डोंट टॉक टू मी’ तक कह दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन चौधरी के बयान पर बीजेपी सांसद नारे लगा रही थीं कि सोनिया गांधी इस्तीफा दो. इस दौरान सोनिया गांधी अभी संसद परिसर में ही थीं. बीजेपी की महिला सांसदों ने उन्हें रोककर बात करनी शुरू कर दी. सांसद रमा देवी ने सोनिया गांधी से कहा कि आपके सांसद अधीर रंजन राष्ट्रपति के बारे में कैसे बयान दे रहे हैं.

इस पर सोनिया गांधी ने कहा कि,

अधीर रंजन ने माफी मांग ली है, लेकिन इस मामले में मेरा नाम क्यों लिया जा रहा है?

इतने में वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मैडम मैं आपकी मदद कर सकती हूं, मैंने आपका नाम लिया था.

इस पर सोनिया गांधी ने कहा की "डोंट टॉक टू मी". बस इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई.

बहस बढ़ती देख सोनिया गांधी वहां से चली गईं. उनके जाने के बाद बीजेपी की महिला सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी.

वहीं, अधीर रंजन चौधरी के बयान का विरोध कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी ने कहा कि

हम ये अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम देश के तौर पर, एक महिला के तौर पर इसे सहन नहीं करेंगे. एक आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनने पर शर्म महसूस करना शर्म की बात है. उन्हें जरूर माफी मांगनी चाहिए.

अधीर रंजन चौधरी के बयानों को बीजेपी राष्ट्रपति के अपमान की बात कहकर कांग्रेस को घेरने में लगी हुई है. संसद में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि

द्रौपदी मुर्मू जब से राष्ट्रपति बनी हैं, तब से कांग्रेस उनका उपहास कर रही है. कांग्रेस ने उन्हें कठपुतली कहा, अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा. कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि सोनिया ने बीजेपी की महिला सांसदों को धमकाया है. उन्होंने कहा कि सोनिया ने स्मृति समेत अन्य बीजेपी सांसदों से बुरा बर्ताव किया है.

अधीर रंजन ने क्या कहा था?

बता दें, बुधवार को अधीर रंजन चौधरी जब सदन से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे पूछा था कि आप राष्ट्रपति भवन जा रहे थे, पर जाने नहीं दिया गया. इस पर उन्होंने कहा था कि आज भी जाने की कोशिश करेंगे. हिंदुस्तान की 'राष्ट्रपत्नी' सबके लिए हैं. हमारे लिए क्यों नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें