ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने कहा,मोदी सरकार धोखा और धमकी देकर करती है काम

सोनिया गांधी ने कहा, मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संसद में राफेल डील पर कैग की रिपोर्ट पेश होने से पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. सोनिया गांधी ने कहा है कि लोगों को गुमराह करना और डराना मोदी सरकार के शासन चलाने का तरीका है.

बुधवार को कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की जनरल बॉडी बैठक में सोनिया ने मोदी सरकार पर जम कर हमला किया. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर भी मौजूद थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सच्चाई और पारदर्शिता को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया है. पिछले पांच साल में देश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक तानेबाने काफी कठिन रहे हैं.

बैठक में सोनिया ने कहा,

मोदी सरकार में लोकतांत्रिक गणराज्य की बुनियाद को हो खतरा पैदा हो गया है. देश में सेक्यूलर तानाबाना भी खतरे में है. देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर सुनियोजित हमला हो रहा है. आज देश में सामाजिक तनाव चरम पर है. देश में संस्थानों पर भारी दबाव और उनके मूल्यों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. राजनीतिक असहमति रखने वालों को डराया-धमकाया जा रहा है. उन्हें दबाने के तरह-तरह के तरीके ईजाद किए जा रहे हैं.
सोनिया गांधी

नॉर्थ ईस्ट से लेकर जम्मू कश्मीर पर सोनिया ने मोदी सरकार को घेरा

सोनिया ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट जल रहा है. जम्मू-कश्मीर में अलगाव चरम पर है. दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. किसान अभूतपूर्व संकट झेल रहे हैं. युवाओं में रोजगार को लेकर निशाना बनाया जा रहा है. बड़े पैमाने नौकरियां खत्म की जा रही हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

सोनिया ने अपने भाषण के आखिर में पार्टी के सांसदों से कहा, “आने वाले चुनाव में आपकी जीत की उम्मीद करती हूं, आप सब जीत कर वापस आना.”

बता दें कि कांग्रेस संसदीय दल की जनरल बॉडी मीटिंग के बाद सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने जमा हुए और राफेल डील के विरोध में प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें- कुछ लोग काम करते हैं, कुछ बस क्रेडिट लेते हैं: सोनिया गांधी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×