ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sonia Gandhi से पूछताछ : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED ऑफिस के सामने कार फूंकी

Sonia Gandhi से ED की पूछताछ पर कांग्रेस का संसद से सड़क तक प्रदर्शन

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ (Sonia Gandhi Questioned By ED) को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय के सामने खड़ी एक कार को आग के हवाले कर दिया।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक प्रदेश युवा कांग्रेस से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं के एक समूह, जिसमें एक महिला भी शामिल है, ने पार्टी का झंडा पकड़े हुए कार में आग लगा दी, जिससे इलाके में तनाव पैदा हो गया। उन्होंने शांतिनगर इलाके में ईडी कार्यालय के सामने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाए।

राज्य कांग्रेस इकाई ने राज्य की राजधानी में फ्रीडम पार्क के परिसर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने घोषणा की है कि विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक सत्तारूढ़ भाजपा केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग करके सोनिया गांधी पर अत्याचार करना बंद नहीं कर देती।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा, भाजपा को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिग दिखाने दीजिए, मगर भाजपा का यह अच्छा आचरण नहीं है। विरोध प्रदर्शन आयोजित करके हम देश के लोगों के सामने यह तथ्य लाते हैं कि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा कैसे सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हम ईडी द्वारा पूछताछ से डरते नहीं हैं। वे यातना के लिए एजेंसी का दुरुपयोग कर रहे हैं। सोनिया गांधी के खिलाफ सभी आरोप झूठे आरोप हैं। भाजपा के दिवंगत वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संसद में कहा था कि सोनिया गांधी के खिलाफ कोई आरोप नहीं है।

शिवकुमार ने कहा, प्रारंभिक जांच में जब उनके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है, तब उनसे पूछताछ क्यों की जा रही है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×