ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को लेकर जरूरी कदम उठाए सरकार- सोनिया

सोनिया गांधी ने ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज को लेकर फौरन प्रभावी कदम उठाने का अनुरोध किया

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश में कोरोना महामारी के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले भी चिंता का कारण बने हुए हैं. इस बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर इस बीमारी को महामारी घोषित करने का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ब्लैक फंगस बीमारी की दवाओं की सप्लाई सुनिश्चित हो’

पीएम मोदी को लिखे लेटर में सोनिया गांधी ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के बढ़ते केसों और इसके इलाज के लिए जरूरी दवाओं की कमी की खबरों पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि कई मरीज इस बीमारी से प्रभावित हैं इसलिए फौरन जरूरी और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है.

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से अपील की है कि केंद्र राज्य सरकारों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहे ताकि इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवाओं का प्रोडक्शन और सप्लाई सुनिश्चित की जा सके.

सोनिया गांधी ने ब्लैक फंगस बीमारी को आयुष्मान भारत में शामिल करने और अन्य हेल्थ इंश्योरेंस में इसे कवर किए जाने का अनुरोध किया है.

इससे पहले भी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की मुफ्त शिक्षा के लिए पीएम मोदी से अपील कर चुकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर में उन्होंने ऐसे बच्चों की पढ़ाई नवोदय विद्यालय में कराने के लिए कहा था.

0

कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को घोषित की महामारी

उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है.

वहीं इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाले दवाओं की कमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने Amphotericin-B एंटी फंगल इंजेक्शन का उत्पादन बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार ने 5 और फॉर्म कंपनियों को इसके निर्माण का लाइसेंस दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×