ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर मोदी-शाह से मिलेंगे असम के CM

असम अपने इतिहास में जनता के भीषणतम हिंसक प्रदर्शनों में से एक से गुजर रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई में एक टीम नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ राज्य में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने 14 दिसंबर को बताया कि स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को बताने का फैसला बीजेपी विधायकों और सांसदों की एक बैठक में किया गया है.

पटवारी ने एक बयान में कहा कि टीम राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में बताने के लिए जल्द ही दोनों नेताओं से मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘आज की बैठक में लोगों से शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई.’’ सोनोवाल ने ट्वीट किया कि बैठक में उन्होंने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों, केंद्रीय मंत्री श्री रामेश्वर तेली और सांसदों, विधायकों, असम बीजेपी के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास से असम की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की.

असम अपने इतिहास में जनता के भीषणतम हिंसक प्रदर्शनों में से एक से गुजर रहा है. वहां तीन रेलवे स्टेशनों, एक डाकघर, एक बैंक, एक बैंक टर्मिनस, दुकानों, दर्जनों वाहन और कई अन्य सरकारी संपत्तियां को जला दिया गया या उनमें तोड़फोड़ की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×