ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय श्री राम कहने को मजबूर किया-टेरर आरोपी, तिहाड़ से जवाब तलब

स्पेशल NIA कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में एक स्पेशल NIA कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से एक आतंकवाद के आरोपी के दावे पर जवाब मांगा है. आरोपी ने दावा किया है कि दूसरे कैदियों ने जेल परीसर में उसे पीटा और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने कोर्ट से मांग की है कि जेल सुपरिंटेंडेंट को इस मामले की जांच के लिए 'उचित निर्देश' दिए जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेशल NIA जज प्रवीण सिंह ने तिहाड़ प्रशासन से आरोपों पर रिपोर्ट मांगी है और सुनवाई की अगली तारीख 14 जून तय की है.

वकीलों ने कोर्ट को क्या बताया?

वकील एमएस खान और कौसर खान ने एप्लीकेशन दाखिल की थी. वकीलों ने कोर्ट को बताया कि आरोपी राशिद जफर को कैदियों ने पीटा है और दूसरे मजहब के नारे लगाने के लिए मजबूर किया है.

0
वकीलों ने बताया कि आरोपी जफर ने इस घटना की जानकारी तिहाड़ जेल से फोन कॉल पर अपने पिता को दी थी. जफर के वकीलों ने कोर्ट से जेल सुपरिंटेंडेंट को मामले की जांच के निर्देश देने की अपील की.  

जफर को 2018 में गिरफ्तार किया गया था. ANI के मुताबिक, गिरफ्तारी के लिए NIA ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस ATS के साथ मिलकर दिल्ली में छह और यूपी में 11 जगह छापेमारी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×