ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिराज प्लेन क्रैश में मारे गए पायलट की पत्नी ने लिखा भावुक पोस्ट

ट्रायल में फाइटर प्लेन मिराज 2000 के क्रैश होने में पायलट समीर अबरोल की मौत हो गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बेंगलुरु में 1 फरवरी को एचएएल एयरपोर्ट पर फाइटर प्लेन मिराज 2000 के क्रैश होने से दो पायलटों की मौत हो गई थी. दुर्घटना में जान गंवाने वाले स्क्वाडर्न लीडर समीर अबरोल की पत्नी गरीमा ने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है.

गरीमा अबरोल ने इंस्टाग्राम पर पति की बहादुरी और सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए एक कविता लिखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने लिखा, 'एक और जवान शहीद हो गया, जब वो आसमान से जमीन पर गिरा. टेस्ट पायलट की जॉब अनफॉरगिविंग होती है. मुझे अपने पति पर गर्व है. हमेशा लड़ते रहना बैटमैन!! जय हिंद'

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 फरवरी को समीर अबरोल के परिवार से मुलाकात की. वे गाजियाबाद में समीर अबरोल के घर पहुंचकर उनके माता-पिता और पत्नी से मिलीं.

निर्मला सीतारमण मंगलवार को ही देहरादून में स्क्वाडर्न लीडर सिद्धार्थ नेगी के घर पहुंचीं. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस दौरान मौजूद थे. सिद्धार्थ नेगी की भी मिराज 2000 प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी.

टेस्टिंग के दौरान क्रैश हुआ था प्लेन

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का मिराज 2000 ट्रेनर लड़ाकू विमान 1 फरवरी को टेस्टिंग के दौरान क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों, स्क्वाडर्न लीडर समीर अबरोल और स्क्वाडर्न लीडर सिद्धार्थ नेगी की मौत हो गई थी.

विमान एयरपोर्ट के रनवे के पास मौजूद घेरेबंदी वाली जगह में दुर्घटना का शिकार हुआ था. विमान में धमाका होने के बाद आग की लपटें उठने लगीं और घटनास्थल पर धुआं छा गया. क्रैश होने के वक्त विमान में सवार दोनों पायलट विमान से बाहर निकल चुके थे, लेकिन बदकिस्मती से उनमें से एक पायलट विमान के मलबे पर जा गिरा. आग की चपेट में आने से वो बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

वहीं इस हादसे में घायल दूसरे पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

ये हादसा फाइटर प्लेन मिराज 2000 की टेस्टिंग के दौरान हुआ. कई बार अपना लोहा मनवा चुके मिराज विमान का अपग्रेडेड वर्जन ट्रायल के लिए आया था, जिसका समीर अबरोल और उनके को-पायलट सिद्धार्थ नेगी टेस्ट कर रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×