ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP,दिल्ली,बंगाल,हरियाणा... राज्यों की वैक्सीन को लेकर ये है तैयारी

मुख्यमंत्रियों ने भी वैक्सीन बांटने की अपनी योजना और तैयारियों के बारे में बताया.

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) आने की संभावनाएं बढ़ गईं हैं. ऑक्सफोर्ड, फाइजर, मॉडर्ना जैसी वैक्सीन 90% से ज्यादा प्रभावी रही हैं और अब माना जा रहा है कि अगल कुछ ही हफ्तों में कोरोना वैक्सीन हमारे सामने होगी. इसी को लेकर 24 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने को लेकर अहम बैठक की. इसी बैठक में राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी वैक्सीन बांटने की अपनी योजना और तैयारियों के बारे में बताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ये बैठक इसलिए अहम है क्यों कि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और राज्यों के साथ लेकर चलेंगे तभी वैक्सीन को आसानी से पूरे देश तक पहुंचाया जा सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की और वैक्सीन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कहा कि वैक्सीन को बांटने की तैयारी भी सभी राज्यों के साथ मिलकर होगी.

"राज्यों से बातचीत के बाद तय होगा कि प्राथमिकता क्या है और उसी आधार पर वैक्सीन दी जाएगी"

पीएम मोदी ने ये भी कहा कि राज्यों को अब तैयारी शुरू कर देना चाहिए. इस बैठक के बाद अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वैक्सीन को लेकर अपनी रणनीति के बारे में बताया.

शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने का काम हमारे वैज्ञानिक, हमारी कंपनियां प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जल्द पूरा करेंगी, इसकी संभावना है. "प्रधानमंत्री के साथ कोरोना पर हुई बैठक पर म.प्र. का जहां तक सवाल है हमारी पूरी तैयारी है. हमने कोल्ड चेन स्पेस, वैक्सीन परिवहन, कोल्ड चेन उपकरण, ड्राई स्टोर और कोल्ड स्टोरेज की मॉनिटरिंग और टीकाकरण करने वाले कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग का काम प्रारंभ कर दिया है."

विजय रूपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात

देश के एक और राज्य गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का कहना है कि 'पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया है कि पहले चरण में वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी. दूसरे चरण में ये पुलिस बल और सफाई कर्मचारियों, 50 साल से ऊपर के लोगों और चौथी स्टेज में पहुंच चुके लोगों को दी जाएंगी.'

मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- 'हमें कहा गया है कि हम वैक्सीन को लेकर रणनीति तैयार करें ताकि आम लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाया जा सके. सभी लोगों को एक साथ वैक्सीन दी जा सके, ये संभव नहीं है. पहले चरण में हेल्थकेयर में काम करने वालों को वैक्सीन दी जाएगी और ऐसे लोगों को दी जाएगी जिनको इसी सबसे ज्यादा जरूरत है. दूसरे चरण में ये जरूरी सेवाओं देने वालों की दी जाएगी. इसके बाद के दो चरणों में उम्र के आधार पर वैक्सीन दी जाएंगी.'

ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भी वैक्सीन को लेकर केंद्र के साथ मिलकर काम करने की हामी भरी है. उन्होंने कहा- 'हम केंद्र के साथ मिलकर वैक्सीन सभी को दिए जाने के लिए काम करने को तैयार हैं.'

उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वो सीरम इंस्टीट्यूट के अदर पूनावाला के साथ लगातार संपर्क में हैं. राज्य सरकार ने जल्दी से जल्दी वैक्सीन बांटने के काम के लिए टास्क फोर्स का भी गठन किया है.

अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को दिल्ली में कोरोना के हालातों के बारे में जानकारी दी है. दिल्ली ने 10 नवंबर को कोरोना के सबसे ज्यादा 8600 केस देखे थे और उसके बाद आंकड़ों का रेट लगातार घट रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×