ADVERTISEMENTREMOVE AD

CG: सुकमा नक्सली हमले में 21 सुरक्षाकर्मी लापता,5 जवान हुए थे शहीद

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली भी मारे गए हैं

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

छत्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर सीमा पर शनिवार को नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. वहीं 30 जवान घायल भी हुए हैं. खबर आ रही है कि हमले में 21 जवान अब भी लापता भी हैं.

इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात भी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें इस हमले में 10 नक्सलियों को भी मार गिराया गया है. वहीं शहीद होने वाले 5 जवानों में से दो की शव बरामद कर लिया गया है. इनमें से CRPF की कोबरा बटालियन के एक जवान के शव को कोरबा भी पहुंचा दिया गया है.

इस बीच सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशन और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे. बता दें लापता 21 सुरक्षाकर्मियों में से 7 कर्मी सीआरपीएफ के हैं.

छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, बीजापुर जिले के तार्रेम में पुलिस और सुरक्षाबलों के बीच यह एनकाउंटर हुआ था. घायल जवानों में से 23 को बीजापुर हॉस्पिटल और 7 जवानों को रायपुर में भर्ती करवाया गया है.

अमित शाह ने व्यक्त की संवेदनाएं

इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों के बलिदान को नमन करते हुए कहा, "मैं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए अपने बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं. राष्ट्र उनका साहस कभी नहीं भूलेगा. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. हम शांति और विकास के इन दुश्मनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे."

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवानों के परिजनों के साथ संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों के शहीद होने का समाचार दुखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं. हमारे सुरक्षाबलों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी."

इससे पहले पिछले महीने मार्च में छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों से भरी एक बस को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था. जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 10 जवान घायल हुए थे. नारायणपुर इलाके में घात लगाकर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इस घटना की छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके निंदा की थी.

इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जाएगा.

पढ़ें यह भी: UP पुलिस पर क्यों हो रहे हमले? ये है कड़वी सच्चाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×