ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश भर में पटाखों पर लग सकता है बैन, SC का केंद्र सरकार को नोटिस

बच्चे ने देशभर में पटाखों पर बैन लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से किया गुहार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिवाली पर पर दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर बैन लगाने के बाद अब देश भर में इसपर रोक लगाने की तैयारी हो रही है. पटाखे बनाने, जलाने और उनकी बिक्री पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी . इस पर अदालत ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे ने देश भर में रोक की मांग की

अर्जुन गोपाल नामक एक बच्चे ने अपनी याचिका में देश भर में पटाखों पर रोक लगाने के साथ ही पराली जलाने पर भी रोक की मांग की है. अन्य याचिकाकर्ताओं ने भी सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इन सभी ने पटाखा बनाने, जलाने और उनकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. क्योंकि इसके कारण वायु प्रदूषण में इजाफा हो रहा है, जिसकी पहले से ही काफी गंभीर स्थिति है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सांस जरा संभलकर, प्रदूषण फिर खतरे के निशान के पार

जस्टिस ए के सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को इस संबंध में चार हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है.

दिवाली पर बैन से नहीं हुआ कोई खास असर

दिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश सुनाया था. लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला. दिवाली के बाद पिछले साल की तुलना में प्रदूषण में कुछ गिरावट तो आई, लेकिन एयरक्वालिटी फिर भी खतरनाक कैटगरी में थी.

ये भी पढ़ें-पटाखा कारोबारी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, बिक्री पर बैन हटाने की मांग

दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर SC सख्त

अभी पिछले दिनों दिल्ली में हुए स्मॉग के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया था. कोर्ट ने पराली जलाने और सड़कों की धूल से होने वाले प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार के साथ यूपी, हरियाणा और पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर SC सख्त, केंद्र और 4 राज्यों को नोटिस

(इनपुटः IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×