ADVERTISEMENTREMOVE AD

परमबीर सिंह को एक और झटका, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पहले बताएं कहां छिपे हैं?

लगातार फरार चल रहे हैं परमबीर सिंह, भगोड़ा घोषित किए गए

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param bir Singh) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. परमबीर सिंह लगातार लापता चल रहे हैं, जिसके बाद उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से भी उन्हें बड़ा झटका लगा है. परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि पहले ये बताएं कि आप देश के किस कोने में छिपे हैं, उसके बाद राहत की अपील करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

22 नवंबर तक जवाब देने का वक्त

सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह को साफ कहा कि जब तक वो अपना मौजूदा पता कोर्ट को नहीं बताते हैं, तब तक किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी. साथ ही कोर्ट ने ये भी पूछा कि आप भारत में हैं या फिर देश से बाहर हैं. क्योंकि अगर आप विदेश में हैं तो गिरफ्तारी से राहत यहां कैसे दी जा सकती है?

परमबीर सिंह की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए वकील को कहा गया कि, अगली सुनवाई की तारीख 22 नवंबर तक बताएं कि परमबीर सिंह कहां पर हैं. इस पर वकील की तरफ से कहा गया कि अगर उन्हें थोड़ा राहत दी जाए तो वो बाहर निकल आएंगे.
0

बता दें कि परमबीर सिंह पर करोड़ों रुपये की वसूली के आरोप हैं. खुद परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि उनके कहने पर करोड़ों की वसूली की जाती थी. इसके अलावा अंबानी बम धमकी मामले को लेकर भी परमबीर सिंह से पूछताछ होनी है. लेकिन वो लगातार फरार चल रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें