ADVERTISEMENTREMOVE AD

CBI, ED,NIA के दफ्तरों में CCTV नहीं लगने पर केंद्र को SC की फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन हफ्ते में हलफनामा दाखिल करने को कहा

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में पुलिस व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते आए हैं, फिर चाहे वो पुलिस की कस्टडी में मौत के मामले हों या फिर बेवजह टॉर्चर करने के आरोप, इन तमाम चीजों को लेकर पुलिस रिफॉर्म की बात भी लगातार होती है. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए सभी पुलिस स्टेशनों और जांच एजेंसियों के दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा था, जिसका पालन नहीं किया गया. इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने चिट्ठी लिखकर मांगा था वक्त

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2020 में सरकार को ये आदेश जारी किया था कि पुलिस से संबंधित सभी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. लेकिन उसका पालन नहीं होने पर जब सरकार से सवाल किया गया तो सरकार ने कहा कि अभी उसे और वक्त चाहिए. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई.

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर एक चिट्ठी दाखिल की, जिसमें फैसले पर स्थगन यानी कुछ समय तक के लिए रोक की बात कही गई थी. अब इसी चिट्ठी को लेकर नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नरीमन ने सरकार से कहा कि, हमें ये अलग ही धारणा मिल रही है कि आप अपने पैरों को पीछे खींच रहे हैं. आपने ये किस तरह की चिट्ठी लिखी है?

लाइव लॉ के मुताबिक जब सॉलिसिटर जनरल ने इसके जवाब में ये तर्क दिया कि ऐसा कोर्ट के आदेश के प्रभाव को लेकर किया गया तो जस्टिस नरीमन ने कहा कि,

“हम इसके प्रभाव को लेकर चिंतित नहीं हैं. ये नागरिकों के अधिकारों की चिंता के लिए है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 21 का जिक्र किया. साथ ही सरकार को सख्त लहजे में कहा कि चिट्ठी में दिए गए बहाने को हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं.”
0

केंद्र सरकार को तीन हफ्ते में देना होगा हलफनामा

सरकार ने इसके लिए फंड जुटाने की कोशिशों का भी जिक्र किया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप हमें बताएं कि कितना फंड जुटाया गया है. इस पर सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट से जवाब देने के लिए 10 दिनों का समय मांगा.

कोर्ट ने आखिर में कहा कि सरकार ने पिछले आदेश में जारी निर्देशों का पालन अब तक नहीं किया है. इसीलिए हम सरकार को निर्देश जारी करते हैं कि अगले तीन हफ्तों में एक हलफनामा दाखिल कर ये बताए कि कितने वित्तीय खर्च की आवश्यकता है. साथ ही ये भी बताया जाए कि कोर्ट ने जो निर्देश जारी किए थे, उनका पालन कब तक हो पूरा हो जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पुलिस स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को भी नए निर्देश जारी किए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वो राज्यों के दिए गए हलफनामे से सहमत नहीं है. इसीलिए राज्यों को अब अगले 5 महीने में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है. जिन राज्यों में इस साल चुनाव होने जा रहे हैं, उन्हें 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीसीटीवी को लेकर क्या था कोर्ट का आदेश?

बता दें कि पिछले साल 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जांच एजेंसियों के दफ्तरों में सीसीटीवी और रिकॉर्डिंग उपकरण लगाने के निर्देश दिए थे. जिनमें सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED) और नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) जैसी एजेंसियां शामिल हैं. इस फैसले में कोर्ट ने कहा था कि, “क्योंकि इनमें से ज्यादातर एजेंसियां अपने ऑफिस में पूछताछ करती हैं, इसलिए सीसीटीवी अनिवार्य रूप से उन सभी कार्यालयों में लगाए जाएंगे जहां इस तरह की पूछताछ और आरोपियों की पकड़ उसी तरह होती है, जैसे किसी पुलिस स्टेशन में होती है.”

अब इसी आदेश को लेकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई गई है. वहीं राज्यों को पुलिस स्टेशनों में कैमरे लगाने की डेडलाइन मिल चुकी है. बता दें कि कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो सीसीटीवी सिस्टम लगाए जाने हैं, उन्हें नाइट विजन से लैस होना चाहिए और जरूरी है कि ऑडियो के साथ-साथ वीडियो फुटेज भी साफ हो. साथ ही 18 महीने तक की फुटेज संभालकर रखने के निर्देश दिए गए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×