दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच हुई बैठक पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को तीखी आलोचना की.
कोर्ट ने इस मीटिंग में कोई नतीजा न निकलने पर फटकार भी लगाई. न्यायमूर्ति एम बी लोकुर और न्यायमूर्ति अमिताभ राय की पीठ ने कहा, ‘‘
अगर हम जानते कि क्या करने की जरूरत है तो हम कर देते. हम चाय और नमकीन नहीं ले रहे होते.
नाराजगी जाहिर करने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने चुटकी भी ली. सुप्रीम कोर्ट में सवाल जवाब करते हुए कोर्ट और सॉलिसिटर जनरल के बीच कुछ इस कदर चर्चा हुई.
आप क्या कहते हैं श्रीमान.... चाय के बारे में? बैठक में चाय दी गई होगी.सुप्रीम कोर्ट
हां बैठक में स्नैक्स दिए गए थे.सॉलिसिटर जनरल
स्नैक्स में क्या दिया गया था?सुप्रीम कोर्ट
चाय, कॉफी और बिस्कुट दिए गए थे.सॉलिसिटर जनरल
क्या स्नैक्स उस समय दिया गया जब बैठक चल रही थी?सुप्रीम कोर्ट
हां, बैठक में विचार-विमर्श चल रहा था.सॉलिसिटर जनरल
पीठ ने इसके बाद कहा कि हमने बुधवार को हुई बैठक पर गौर किया. लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला. इससे हम काफी निराश हैं.
वहीं सॉलिसिटर जनरल, दिल्ली सरकार और एमिकस क्यूरी कोलिन गोन्जालविस ने पीठ से कहा कि अधिकारी एक और बैठक करेंगे. बैठक में डेंगू और चिकनगुनिया पर काबू के लिए जरूरी कदमों पर जरूर विचार-विमर्श करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)