ADVERTISEMENTREMOVE AD

रेप सर्वाइवर मांगलिक है? इलाहाबाद HC के कुंडली जांचने वाले आदेश पर SC की रोक

Allahabad High Court ने लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग सप्ताह भर में कुंडली की जांच करने का आदेश दिया था.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बारे में लाइव लॉ की रिपोर्ट पर, जिसमें लखनऊ यूनिवर्सिटी के ज्योतिष विभाग को एक महिला की कुंडली की जांच करने का निर्देश दिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह मांगलिक है या नहीं. इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस आदेश पर रोक लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस सुधांशु धूलिया और पंकज मित्तल की बेंच ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और इलाहाबाद हाईकोर्ट को आरोपी की जमानत याचिका पर गुण-दोष के आधार पर फैसला करने का निर्देश दिया है.

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, प्रयागराज में कुछ दिनों पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय का एक मामला सामने आया था, जिसमे विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप लगा था. इस केस में रेप पीड़िता की शिकायत पर प्रोफेसर को जेल हो गई थी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट में रेप के आरोपी प्रोफेसर ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. जिस पर सुनवाई के दौरान आरोपी ने अपने वकील के माध्यम से कहा कि पीड़िता मांगलिक है, इसलिए प्रोफेसर उससे शादी नही कर सकता है. आरोपी के इस बयान को सुनने के बाद कोर्ट ने कुछ बातों को ध्यान में रख के लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग को रेप पीड़िता की कुंडली की जांच करने का आदेश दिया था.

0
हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था और कहा था कि लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग सप्ताह भर में कुंडली की जांच कर के बताएं कि रेप पीड़िता मांगलिक है या नही. पीड़िता की कुंडली हाई कोर्ट ने बंद लिफाफे में मांगी थी.

अब जब यह खबर मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हुई तो सुप्रीम कोर्ट ने  स्वतः संज्ञान लेते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश रोक लगा दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×