ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट में 3 जनवरी से अगले दो सप्ताह तक केवल वर्चुअल मोड में होगी सुनवाई

तेजी से बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लिया निर्णय

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेजी से बढ़ते Covid-19 मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 3 जनवरी 2022से अगले दो सप्ताह के लिए ऑनलाइन सुनवाई (वर्चुअल मोड में ) करने का निर्णय लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रविवार, 2 जनवरी को इससे जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी सर्कुलर ने 7 अक्टूबर, 2021 के SOP को संशोधित किया है, जिसके अनुसार वर्तमान में वर्चुअल सुनवाई केवल सोमवार और शुक्रवार को आयोजित की जा रही है, जबकि हाइब्रिड सुनवाई (फिजिकल+ वर्चुअल) अनुमति मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को होती है.

सुप्रीम कोर्ट सोमवार, 3 जनवरी को शीतकालीन अवकाश के बाद फिर से खुल रहा है.

इससे पहले महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी 3 जनवरी से केवल वर्चुअल मोड के माध्यम से मामलों की सुनवाई करने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि 2 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 27,553 नए Covid ​​​​-19 मामले, दर्ज किए गए हैं जबकि 284 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद देश में कुल मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 4,81,770 हो गया जबकि सक्रिय मामले 1,22,801 हैं.

कोरोना की चिंताजनक स्थिति राजधानी दिल्ली में भी है जहां सुप्रीम कोर्ट मौजूद है. लेटेस्ट डेटा के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3,194 नए (Covid-19) मामले आए हैं. यही नहीं दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर खतरनाक 4.59% तक पहुंच गयी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×