ADVERTISEMENTREMOVE AD

दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक से इनकार, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

दागी नेताओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुप्रीम कोर्ट ने दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केवल चार्जशीट के आधार पर जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि चुनाव लड़ने से पहले उम्मीदवार अपना आपराधिक रिकॉर्ड चुनाव आयोग के सामने घोषित करें. साथ ही सरकार इस मामले में कानून बनाने का काम करे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा-

  • केवल चार्जशीट के आधार पर जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई नहीं की जा सकती.
  • सभी पार्टियां वेबसाइट पर दागी जनप्रतिनिधियों का रिकॉर्ड डाले, ताकि वोटर अपना फैसला खुद कर सकें.
  • दागी जनप्रतिनिधियों पर कानून बनाए सरकार.
  • कोर्ट ने निर्देश दिया कि चुनाव लड़ने से पहले प्रत्येक उम्मीदवार अपना आपराधिक रिकॉर्ड चुनाव आयोग के सामने पेश करे.
  • कोर्ट ने कहा कि नागरिकों को अपने उम्मीदवारों का रिकॉर्ड जानने का अधिकार है
  • सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक दलों से जुड़े उम्मीदवारों के रिकॉर्ड का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचार करने का निर्देश दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केस चलने पर भी लड़ सकेंगे चुनाव

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के मुताबिक, अगर किसी दागी नेता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल है या केस चल रहा है. उस स्थिति में भी चुनाव लड़ सकेंगे. इसका सीधा मतलब ये है कि आरोप तय होने के बाद भी नेता चुनाव लड़ सकेंगे.

2013 में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक, किसी भी नेता को अगर दो साल की सजा हो जाए तो उसके चुनाव लड़ने पर रोक है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने दागी नेताओं के मामले में 28 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इससे पहले, कोर्ट ने संकेत दिये थे कि वोटरों को चुनावी उम्मीदवार का बैकग्राउंड जानने का अधिकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वकील-MLA, MP की प्रैक्टिस पर रोक नहीं

एक सांसद या विधायक अपने पद पर रहते हुए भी अदालत में बतौर वकील प्रैक्टिस कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने पेशे से वकील जनप्रतिनिधियों के देशभर की अदालतों में प्रैक्टिस करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी.

बीजेपी नेता और सीनियर वकील अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल कर वकील- सांसदों, विधायकों, एमएलसी के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें