ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार पर सुप्रीम फैसला- जानिये, जजों ने क्या कहा 

आधार की संवैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट की मुहर

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच में से तीन जजों ने आधार को संवैधानिकता को लेकर अपना फैसला सुना दिया है. जस्टिस ए के सीकरी , डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस अशोक भूषण ने अपने फैसले सुनाए. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने अलग से कोई फैसला नहीं सुनाया. जस्टिस ए के सीकरी ने अपनी, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस खानविलकर की ओर से फैसला सुनाया. जबकि डीवाई चंद्रचूड़ ने असहमति का फैसला सुनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस्टिस सीकरी ने आधार पर फैसलता सुनाते हुए कहा कि यह अद्वितीय है और अद्वितीय होना सर्वेश्रेष्ठ होने से अच्छा है. उन्होंने आधार के उल्लंघन पर प्राइवेसी के अधिकार को पहुंचने वाली चोट पर भी सवाल उठाया. एक नजर सुप्रीम कोर्ट में आधार को लेकर बहुमत और अल्पमत के फैसले पर.

यूनिक होना सर्वश्रेष्ठ होने से अच्छा है

आधार यूनिक है

आधार कार्ड और पहचान में बुनियादी अंतर है

गरिमापूर्ण जीवन प्राइवेसी के अधिकार का हिस्सा

पूरा आधार प्रोजेक्ट गैर संवैधानिक

कानून के राज को सुरक्षित रखना होगा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार प्राइवेसी का हनन करता है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×