बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सूरत में चल रहे कार्यक्रम में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पटेल के समर्थकों ने नारेबाजी की और कुर्सियां उठाकर फेंकी.
हंगामा कर रहे लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
4 मिनट ही बोल पाए शाह
बीजेपी ने सूरत में पाटीदार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया था. बीजेपी से जुड़े पटेल समुदाय के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए यह कार्यक्रम रखा था. मुख्य वक्ता अमित शाह इस कार्यक्रम में सिर्फ 4 मिनट ही बोल पाए.
हार्दिक पटेल के कुछ समर्थक इस रैली में घुस आए. उन्होंने न केवल नारेबाजी की बल्कि कुर्सियां उठाकर भी फेंकनी शुरू कर दी. इसके बाद, पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. कहा जा रहा है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
हार्दिक ने उठाया था आरक्षण का मुद्दा
पाटीदारों के लिए आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक पटेल की अगुआई में गुजरात में तीखे प्रदर्शन हुए थे. हार्दिक पर राजद्रोह का मुकदमा भी चला था. इस मामले में जेल में बंद रहे हार्दिक पटेल को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)