ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूरत: बिल्डिंग में लगी आग, 20 बच्चों की मौत, जांच के आदेश

गुजरात के सूरत में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में आग लगी है

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
स्नैपशॉट
  • सूरत के कोचिंग सेंटर में लगी आग, जान बचाने के लिए छत से कूदे बच्चे
  • अब तक 20 बच्चों की हुई मौत, बढ़ सकती है संख्या
  • पीएम मोदी, राहुल गांधी ने जताया शोक
  • सीएम विजय रूपाणी ने दिए जांच के आदेश
  • मरने वाले बच्चों के परिवारों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

गुजरात के सूरत में एक कोचिंग संस्थान में शुक्रवार को आग लग जाने से 20 छात्रों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि आग में झुलसने और दम घुटने से कई छात्रों की मौत हो गई, वहीं कई ने घबराहट में इमारत से छलांग लगा दी. अधिकतर छात्रों की उम्र 8 से 15 साल के बीच बताई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया.सीएम ने सभी पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. घटनास्थल पर पहुंचे रूपाणी ने कहा कि इस हादसे के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

0

कैसे लगी आग?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. अचानक लगी आग से पूरी इमारत में धुंआ भर गया. अपनी जान बचाने के लिए कई लोग चौथी मंजिल से कूदते नजर आए.

इस कॉम्प्लेक्स की चौथी मंजिल पर अलोहा क्लासेस नाम का कोचिंग सेंटर था. पहले कहा जा रहा था कि छात्र कोचिंग सेंटर में पढ़ने आए थे, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक कोचिंग सेंटर गर्मियों की छुट्टियों के कारण बंद था, और हादसे के दौरान मौजूद छात्र किसी एक्स्ट्रा क्लास के लिए आए थे.

इस घटना के बाद अहमदाबाद म्यूनिसिपल कमिश्नर ने उन सभी कोचिंग सेंटर को बंद करने के आदेश दिए हैं, जिसमें आग से बचने के सुरक्षा उपकरण मौजूद नहीं हैं.

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

‘सूरत के कोचिंग क्लास में आग लगने की खबर है, जिसमें छोटे बच्चों की मौत हो गई है. ये घटना बहुत दुखद है. राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी. घायल हुए बच्चों का तत्काल ट्रीटमेंट किया जाएगा’
विजय रुपाणी, मुख्यमंत्री, गुजरात

विजय रुपाणी ने इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी बात कर मदद मांगी. केंद्रीय मंत्री ने एम्स ट्रॉमा सेंटर को तत्काल मदद के आदेश दिए हैं. दिल्ली एम्स की एक स्पेशल टीम को अलर्ट पर रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम, राहुल गांधी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा,

‘सूरत में हुई त्रासदी से पीड़ित हूं, पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं, गुजरात सरकार और स्थानीय अधिकारियों से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए कहा गया है.’

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया है. ‘गुजरात के सूरत में दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. सभी परिवारों के साथ मेरी संवेदना. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैं बीजेपी सूरत यूनिट के हमारे कर्मकार्टों से आग्रह करता हूं कि वो जरूरतमंद लोगों की मदद करें.’

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है.

राहत बचाव का काम जारी

फायर डिपार्टमेंट ने आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन राहत बचाव का कार्य जारी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×