ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रभु ने लॉन्च किया रेलवे का न्यू मोबाइल ऐप, ये हैं नए फीचर्स

पुराने मोबाइल ऐप से इस तरह बेहतर है रेलवे का नया मोबाइल ऐप

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. नया ऐप नेक्स्ट जेनरेशन ई-टिकटिंग सिस्टम पर आधारित है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया.

नया मोबाईल ऐप पहले वाले मोबाइल ऐप की तुलना में ज्यादा तेज है. इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.

ऐप लॉन्चिंग के मौके पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि फिलहाल 68 फीसदी पैसेंजर्स ऑनलाइन मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कराते हैं.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की कैशलेस इंडिया मुहिम को आगे बढ़ाने में भी ये ऐप मददगार साबित होगा. पैसेंजर आसानी के साथ टिकट बुक करा पाएंगे और रेलवे के ई वॉलेट में अपने पैसे भी सुरक्षित रख पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नए मोबाइल ऐप में ये हैं स्पेशल फीचर्स

स्नैपशॉट
  • इस ऐप के जरिए 24X7 टिकट बुक कराए जा सकेंगे.
  • पीएनआर इन्क्वायरी, टीडीआर और ई-वॉलेट के लिहाज से भी ये बेहतरीन ऐप है.
  • नए ऐप में यूजर ट्रेन सर्च कर टिकट बुकिंग के साथ-साथ अपने मौजूदा रिजर्वेशन्स और उसके कैंसिल करने का स्टेटस देख पाएंगे.
  • ऐप के जरिए यूजर को अपनी अगली यात्रा का अलर्ट भी मिलेगा.
  • नया ऐप यूजर के हाल ही में बुक की गई टिकटों की डिटेल भी याद रखेगा, ताकि बुकिंग के समय एक ही तरह की इन्फॉर्मेशन को बार-बार टाइप ना करना पड़े.
  • रेल यात्रियों को अब टिकटिंग के दौरान बार-बार अपनी पर्सनल डिटेल्स नहीं भरना पड़ेगी. केवल एक बार ही डिटेल्स भरकर यात्री बार-बार टिकट बुक कर सकेंगे.

नए मोबाइल ऐप का नाम 'आईआरसीटीसी कनेक्ट' रखा गया है. इस ऐप के जरिए पैसेंजर्स पहले से ज्यादा आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे. इसके अलावा इस ऐप्लीकेशन से पैसेंजर को यात्रा से संबंधित दूसरी जानकारियां भी आसानी से उपलब्ध कराई जाएंगी. नया ऐप टिकटिंग वेबसाइट से भी कनेक्टेड है, जबकि पुराने ऐप में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी. यही वजह है कि नया ऐप ज्यादा तेज और यूजर फ्रेंडली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×