ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशांत केस: पुलिस, CBI, BJP, कांग्रेस, शिवसेना और बहुत कुछ

रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी है

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच भले ही सीबीआई को सौंप दी गई हो लेकिन अभी भी राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही. सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने मीडिया ट्रायल को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और इसके साथ रिया ने बिहार सरकार पर चुनाव के मद्देनजर राजनीति करने का आरोप लगाया. रिया ने सुशांत मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटना में एफआईआर दर्ज करने के लिए जिम्मेदार ठहराया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले केस में महाराष्ट्र सरकार ने जांच की, इसके बाद बिहार में एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस मुंबई जांच करने पहुंची. बिहार पुलिस के अधिकारी को महाराष्ट्र में क्वारंटीन कर लिया गया और बिहार-महाराष्ट्र सरकार के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बिहार सरकार की मांग पर केस CBI को सौंपा गया.

रिया ने सुप्रीम कोर्ट ने लगाई याचिका

रिया चक्रवर्ती ने अपनी याचिका में कहा है कि बिहार पुलिस द्वारा सीबीआई को जांच ट्रांसफर करना गैरकानूनी है. याचिका में ये बात दोहराई गई कि अगर अदालत ने इस मामले को सीबीआई को भेजा, तो भी उसे आपत्ति नहीं है, मगर कानूनी तौर पर अधिकार क्षेत्र मुंबई में अदालतों के पास रहना चाहिए, न कि पटना में. रिया का कहना है कि

दुर्भाग्य से सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की दुखद घटना बिहार में चुनाव के मद्देनजर उठाई जा रही है और इस मुद्दे में मीडिया गलत काम कर रहा है.
रिया चक्रवर्ती
0

रिया खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार: स्वरा भास्कर

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती को एक खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है. रिया के समर्थन में उतरीं स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा-

"रिया को एक अजीब और खतरनाक मीडिया ट्रायल का शिकार बनाया जा रहा है जिसका नेतृत्व एक भीड़तंत्र द्वारा किया जा रहा है. मैं उम्मीद करती हूं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस ओर ध्यान देगी और फर्जी खबर बनाने वालों और साजिश भरी कहानियों की रचना करने वाली रिपूपलिक, पूपइंडिया सहित अन्यों पर नकेल कसेगी."
स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस

बिहार BJP की मांग- 'राउत और आदित्य ठाकरे नार्को टेस्ट हो'

बिहार बीजेपी ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले में शिवसेना का दामन भी दागदार है. 'ऐसे में सच को सामने लाने के लिए सीबीआई को शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे का नारको टेस्ट करना चाहिए.'

बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर कांग्रेस और शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए 7 अगस्त को आरोप लगाया कि मामले की जांच में खलल आदित्य ठाकरे के निर्देश पर डाला गया. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि अगर बीएमसी ने नियमों के मुताबिक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटाइन किया होता तो पहले नहीं छोड़ते. उन्होंने आरोप लगाया कि सुशांत की संहेहास्पद मौत मामले में जांच करने गई बिहार पुलिस की जांच में बाधा शिवसेना के 'युवराज' आदित्य ठाकरे के निर्देश पर डाला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवसेना सांसद राउत का बीजेपी पर पलटवार

शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वह राजनीतिक लाभ लेने के लिए राज्य के एक मंत्री को सुशांत सिंह राजपूत मामले से जोड़ रही है. पार्टी के समाचार पत्र 'सामना' में राउत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने के लिए बीजेपी मीडिया के एक वर्ग की मदद लेकर साजिश रच रही है. राउत ने कहा-

"एक टीवी चैनल मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक और धमकी भरी भाषा का उपयोग करता है. इसने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई नेताओं और लोगों को व्यथित कर दिया है. मीडिया के एक हिस्से को विपक्षी पार्टी का समर्थन प्राप्त है और वह सरकार को अस्थिर करना चाहती है. पवार ने मुझसे पूछा है कि सरकार ने संवैधानिक पद संभालने वाले ठाकरे का अनादर करने वाले के खिलाफ क्या कार्रवाई शुरू की है."
संजय राउत, राज्यसभा सांसद, शिवसेना

राउत पर मुकदमा दर्ज कराएंगे सुशांत के परिवारजन

शिवसेना के नेता संजय राउत के सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के दो विवाह करने के आरोपों का सुशांत का परिजनों ने ना केवल खंडन किया है बल्कि वे अब इस बयान को लेकर मानहानि का मामला दर्ज भी कराने की बात कही है. सुशांत के चचेरे भाई और भारतीय जनता पार्टी के विधायक नीरज कुमार बबलू ने आईएएनएस के साथ बातचीत में कहा कि संजय राउत 'डिस्टर्ब' हो गए हैं.

सुशांत के रिश्तेदार और बीजेपी विधायक ने राउत के बयान पर कहा- "उन्हें हर चीज में राजनीति नजर आ रही है. यह एक संवेदनशील मामला है. उन्हें सोच-समझकर बयान देना चाहिए. जिनके देश में करोड़ों प्रशंसक हों और उनके पिता जी के खिलाफ ऐसा कहना काफी शर्मनाक है. राउत को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें