ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुशील चंद्रा होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त: रिपोर्ट

सुनील अरोड़ा 12 अप्रैल को पद छोड़ रहे हैं

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बन सकते हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है. परंपरा के मुताबिक, सबसे वरिष्ठ चुनाव आयुक्त को ही अगला मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी है. चंद्रा निर्वाचन सदन में CEC सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे. चुनाव आयुक्त नियुक्त होने से पहले सुशील चंद्रा सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के चेयरमैन थे.

रिपोर्ट में कहा गया कि सुशील चंद्रा की नियुक्ति का आदेश किसी भी समय जारी हो सकता है. अरोड़ा 12 अप्रैल को पद छोड़ रहे हैं. संभावना है कि चंद्रा 13 अप्रैल को पद संभाल लेंगे.  

2019 लोकसभा चुनाव से पहले ही सुशील चंद्रा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म होता.

चंद्रा के मुख्य चुनाव आयुक्त रहते हुए चुनाव आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में चुनाव कराएगा. गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में खत्म हो रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को खत्म होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें