ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजमहल को किसी कंपनी ने नहीं लिया ‘गोद’, नई स्कीम में जगह नहीं

ये योजना राष्ट्रपति ने वर्ल्ड टूरिस्म डे पर 27 सितंबर को शुरू की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टूरिज्म मिनिस्ट्री की 'एक विरासत स्थल को गोद लो' (एडॉप्ट अ हेरिटेज) स्कीम के तहत 14 हेरिटेज साइट की पहली लिस्ट में ताजमहल को जगह नहीं मिली है. लिस्ट में शामिल इन विरासत स्थलों को निजी कंपनियां गोद लेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 स्मारकों की लिस्ट जारी

मिनिस्ट्री ने 14 स्मारकों की लिस्ट जारी की है, जिनमें निजी कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. इनमें-

  • दिल्ली का कुतुब मीनार
  • जंतर मंतर
  • पुराना किला
  • सफदरजंग मकबरा
  • अग्रसेन की बावड़ी
  • ओडिशा का सूर्य मंदिर
  • रत्नागिरी के स्मारक और राजारानी मंदिर
  • हंपी के अवशेष
  • लेह पैलेस
  • अजंता और एलोरा की गुफाएं
  • कोच्चि का मट्टनचेरी पैलेस शामिल है

27 सितंबर को शुरू हुई थी स्कीम

ये योजना राष्ट्रपति ने वर्ल्ड टूरिस्म डे पर 27 सितंबर को शुरू की थी, जिसमें मिनिस्ट्री ने निजी कंपनियों और कॉर्पोरेट हस्तियों को इन स्थलों को गोद लेने, उनके संरक्षण और विकास का बीड़ा उठाने के लिए आमंत्रित किया था.

अब तक मंत्रालय ने सात निजी कंपनियों को आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी किए हैं.

पर्यटन सचिव रश्मी वर्मा ने बताया कि ताजमहल के लिए अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है. उन्होंने कहा, मूल रूप से हमने देखा है कि कंपनियां अपने नजदीक के धरोहर स्थलों को चुन रही हैं. इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि ताजमहल को भविष्य में गोद लिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×