ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजामुद्दीन जमात में शामिल हुए तमिलनाडु के 50 लोग कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले दिल्ली में ऐसे करीब 24 मामले सामने आए थे

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम ने देशभर में कोरोना की एक लंबी चेन तैयार कर दी है. अब इस मामले से जुड़ा एक नया आंकड़ा सामने आया है. जो काफी चौंकाने वाला है. निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 50 लोग तमिलनाडु में पॉजिटिव पाए गए हैं. मरकज से जुड़ा ये अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले दिल्ली में ऐसे करीब 24 मामले सामने आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले करीब 5 लोगों की तेलंगाना में मौत हो गई थी. इसके बाद मामला सामने आया और दिल्ली में स्थित इस मरकज को खाली कराने का काम शुरू हुआ. अब तक यहां से करीब 1500 से ज्यादा लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं करीब 441 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. इन सभी को हॉस्पिटल भेज दिया गया है. बाकी लोगों को भी अलग-अलग जगहों पर क्वॉरंटीन किया जा रहा है. 

दिल्ली पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस जमावड़े को लेकर अब दिल्ली पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है. दिल्ली के एलजी की तरफ से जारी निर्देशों के बाद मौलाना और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इन सभी लोगों पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आगे इस मामले की जांच करेगी.

0

गृह मंत्रालय ने दी जानकारी

मरकज को लेकर इससे पहले गृह मंत्रालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया था. जिसमें बताया गया था कि 21 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में 1,746 लोग थे. 303 तबलीग कार्यकर्ताओं में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं, इन्हें दिल्ली की अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस साल तबलीग में शामिल होने लगभग 2100 विदेशी नागरिक भारत आए. इनमें इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश, श्रीलंका और किर्गिस्तान के नागरिक शामिल हैं.आम तौर पर ऐसे सारे विदेशी अपने आने की जानकारी निजामुद्दीन में मौजूद बंगलेवाली मस्जिद में देते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×