ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेंदुलकर की बेटी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाला शख्स गिरफ्तार

पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है आरोपी, सारा का ट्विटर अकाउंट बनाकर शरद पवार के खिलाफ किए थे ट्वीट

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का कथित तौर पर फर्जी ट्विटर अकाउंट वाले वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स पर नेशनल कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण सामग्री अपलोड करने का भी आरोप है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.

पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) अकबर पठान ने बताया कि साइबर पुलिस ने दो दिन पहले नितिन शिसोदे (39) को गिरफ्तार कर लिया. पठान ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि अंधेरी में रहने वाले इस व्यक्ति ने हिन्दी फिल्म जगत के कई सितारों का फर्जी एकाउंट भी बना रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपी के घर से लैपटॉप और राउटर बरामद

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, साइबर अपराध शाखा की टीम ने नितिन शिसोदे के आवास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और राउटर जब्त किया. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित व्यापार करने वाले शिसोदे को भारतीय दंड संहिता और आईटी कानून के तहत क्लोनिंग, धोखाधड़ी और मानहानि का मामला दर्ज किया गया है.

नितिन को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

तेंदुलकर की बेटी का बनाया था फर्जी अकाउंट

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पिछले साल अक्तूबर में सारा तेंदुलकर के फर्जी एकाउंट से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें पवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं थी. उन्होंने बताया कि तेंदुलकर के निजी सहायक की शिकायत के आधार पर साइबर थाना में एक मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेंदुलकर के सहयोगी ने शिकायत की थी कि किसी ने विदेश में पढ़ाई कर रही सारा तेंदुलकर का एक फर्जी ट्विटर अकाउंट बना लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×