आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की आज सगाई हो गई. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई पटना के मौर्या होटल में हुई. सगाई में दोनों परिवार के लोग ही शामिल हुए. लालू प्रसाद फिलहाल जेल में हैं. इसलिए इस इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. कार्यक्रम बेहद निजी रखा गया है. 12 मई को तेजप्रताप की शादी है.
काफी वक्त से लालू यादव के दोनों बेटों की शादी को लेकर मीडिया में चर्चा चल रही थी. उस चर्चा पर अब फुल स्टॉप लग गया है. तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से होने वाली है और इस रिश्ते पर आज औपचारिक मुहर भी लग गई
कौन हैं ऐश्वर्या राय
तेज प्रताप की होने वाली मंगेतर भी राजनीतिक परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं. जहां तेज प्रताप के माता पिता दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वहीं ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय भी बिहार के सीएम रह चुके हैं. तेज प्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय लालू की पार्टी आरजेडी से ही एमएलए हैं.
चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा से एमएलए हैं. चंद्रिका राय महागठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. चंद्रिका पहली बार 1985 में कांग्रेस से विधायक बने थे. बाद में लालू के साथ आ गए.
ऐश्वर्या ने एमिटी से किया है एमबीए
ऐश्वर्या ने पटना के नॉट्रेडम स्कूल से पढ़ाई की है. उच्च शिक्षा के लिए वो दिल्ली आ गई और फिर नोएडा के एमिटी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐश्वर्या का घर का नाम झिपसी है. कहते हैं कि जब ऐश्वर्या का जन्म हुआ तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. भोजपुरी इलाके में इसे झिपसी कहा जाता है. जिसके बाद ऐश्वर्या को भी झिप्सी नाम से बुलाया जाने लगा.
ये भी पढ़ें-
जानिए कौन हैं तेज प्रताप की होने वाली दुल्हनिया ऐश्वर्या राय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)