ADVERTISEMENTREMOVE AD

2022 में सबसे पहले बड़े शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी 5G सेवा: टेलीकॉम विभाग

सरकार मार्च-अप्रैल 2022 में 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना बना रही है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दूरसंचार विभाग (DoT) के एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे सहित मेट्रो और बड़े शहरों में सबसे पहले 5G सेवा शुरू की जाएगी.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार सरकार मार्च-अप्रैल 2022 में 5G के लिए स्पेक्ट्रम (Spectrum) की नीलामी करने की योजना बना रही है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार सरकार मार्च-अप्रैल 2022 में 5G के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना बना रही है. इस साल सितंबर में DoT ने रिजर्व्ड प्राइस, बैंड प्लान, ब्लॉक साइज, स्पेक्ट्रम की मात्रा के संबंध में स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए टेलीकॉम क्षेत्र (Telecom) के नियामक TRAI से सुझाव मांगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नियमों और शर्तों पर स्पष्टता का इंतजार

ट्राई ने अपनी ओर से इस मुद्दे पर इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.

5जी सेवाओं के रोलआउट के संबंध में, दूरसंचार विभाग द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया, "दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) - मैसर्स भारती एयरटेल, मैसर्स रिलायंस जियो और मैसर्स वोडाफोन आइडिया- ने गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़ में 5जी परीक्षण साइट स्थापित की हैं. दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधी नगर शहर. ये मेट्रो और बड़े शहर अगले साल देश में 5जी सेवाएं शुरू करने वाले पहले स्थान होंगे."

विशेषज्ञों ने 5G रोलआउट के संबंध में रेगुलेटरी फ्रंट पर पारदर्शिता की आवश्यकता की ओर इशारा किया है.

एरिक्सन में एशिया पैसिफिक के चीफ टेक्नोलॉजी अफसर मैग्नस इवरब्रिंग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "5G बहुत जल्दी शुरू किया जाएगा. स्मार्टफोन तैयार हैं, ऑपरेटर तैयार हैं. हमें फ्रीक्वेंसी बैंड और अन्य नियमों और शर्तों पर स्पष्टता की आवश्यकता है. ”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें