ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Weather: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड,बारिश के भी आसार

कश्मीर में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जहां पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं जम्मू-कश्मीर में ठंड लगातार अपना रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम विभाग ने कश्मीर में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. जिसके बाद घाटी के लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की संभावना

हिमाचल प्रदेश में भी नए साल पर बर्फबारी के आसान बन रहे हैं. सोमवार दोपहर से हिमाचल प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, 31 दिसंबर से चार जनवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं. शीतलहर के चलते मौसम के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की उम्मीद है.

0

पंजाब में ठंड का सितम जारी

पंजाब में भी ठंड का कहर जारी है. आज पंजाब के लुधियाना में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पंजाब में 31 दिसंबर को हल्की धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.

कश्मीर में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
Punjab Temperature. पंजाब का तापमान जानिए.
(फोटो- Google)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरियाणा में मौसम

हरियाणा में लगातार 13 दिनों से पड़ रही ठंड से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज हल्की धूप खिलने से लगातार गिर रहे तापमान में रुकावट होने की उम्मीद है.

कश्मीर में नए साल के पहले सप्ताह में बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है.
Haryana Temperature. हरियाणा के मौसम का जानिए हाल.
(फोटो- Google)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर (श्रीनगर) में सोमवार की रात तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. यह शहर की ठंड की सबसे सर्द रात थी. कड़ाके की ठंड के चलते डल झील और कई पानी के सप्लाई करने वाले लाइनें जम गई हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×