ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा में एनकाउंटर: तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रशासन ने वहां इंटरनेट पर रोक लगा दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों का एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा सुरक्षाबलों के दो जवान और एक नागरिक के घायल होने की भी खबर है. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. अंतिम समाचार मिलने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों में दोनों ओर से फायरिंग जारी है. फिलहाल पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है और प्रशासन ने वहां इंटरनेट पर रोक लगा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक घर में छुपे हुए थे आतंकी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा के डालीपोरा इलाके के एक घर में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों को कुछ आतंकियों के छिपे होनी की खबर मिली. इसके बाद सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल और एसओजी ने मिलकर इलाके को खाली करा लिया और घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया. गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया. डालीपोरा इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी कुछ आतंकी इलाके में छुपे हुए हैं.

रविवार को दो आतंकी किए गए ढेर

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए थे. पुलिस के मुताबिक सतीपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर किया. घेराबंदी कड़ी होते ही वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, और दो आतंकवादी मार गिराए गए. मृत आतंकियों की पहचान बशरत अहमद और तारिक अहमद के रूप में हुई है. दोनों आतंकी स्थानीय इलाके के थे. तारिक अहमद आतंकी गुट में शामिल होने से पहले स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) था.  वह पिछले साल अप्रैल में सरकारी हथियार के साथ भाग गया था."

ये भी पढ़ें - भीख मांगने को मजबूर किसान को बता दिया आतंकी, अब वो रास्ता भी बंद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×