ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर:CRPF की टीम पर हमला, एक जवान शहीद, एक लड़के की भी मौत

इस हमले के बाद ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने हमला किया. हमले में एक जवान के शहीद हो गया, जबकि एक नाबालिग लड़के की भी मौत हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस हमले के बाद ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया और आतंकियों की तलाश जारी है.

पिछल कई दिनों से लगातार घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों का सफाया कर रहे हैं, पिछले कुछ महीनों में 100 से भी ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है, जिससे बौखलाए आतंकवादी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं.

शुक्रवार सुबह ही दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों के मुताबिक, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने रात के दौरान खास सूचना मिलने के बाद त्राल स्थित एक क्षेत्र की घेराबंदी की.सुरक्षा बल के जवानों ने जैसे ही घेराबंदी सख्त करनी शुरू की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

0

इससे पहले पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से पांच आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई है. उनके कब्जे से बड़े मात्रा में हथियार बरामद की गई है, जिसमें 28 लाइव राउंड एके 47, एक मैगजीन एके 47 और साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर शामिल हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×