ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली की सर्दी: न्यू ईयर मनाने घर से निकले तो कुल्फी जम जाएगी 

दिल्ली में बुधवार का दिन साल 2014 के बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन था. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली में इस बार सर्दी पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार का दिन साल 2014 के बाद दिसंबर का सबसे ठंडा दिन था. बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. शहर के कई हिस्सों में यह 3.4 डिग्री सेल्सियस तक भी दर्ज किया गया.

इसके अलावा बुधवार को अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को भी पड़ी कड़ाके की सर्दी

दिल्ली में गुरुवार सुबह भी शीतलहर जारी और कड़ाके की सर्दी पड़ी. इस दौरान शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अंक कम 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 97 फीसदी दर्ज की गई.

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''गुरुवार को न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.'' वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पाई गई.

शुक्रवार को दिल्ली में कोहरा छाने का अनुमान

मौसम वैज्ञानिकों ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली में कोहरा छाने का भी अनुमान लगाया है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली में 28 दिसंबर के बाद तापमान और गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को भी काफी नीचे गिरा था तापमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज दिया गया. हालांकि, सोमवार को इसका स्तर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक रहा.

मंगलवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री ऊपर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक सेल्सियस दर्ज किया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×