ADVERTISEMENTREMOVE AD

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज अवॉर्ड

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज अवॉर्ड

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

द क्विंट ने WAN-INFRA's साउथ एशियन डिजिटल मीडिया अवॉर्ड्स के चौथे एडिशन में तीन अवॉर्ड अपने नाम किए. 18 फरवरी को हुए इस अवॉर्ड समारोह में द क्विंट को ये अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री, बेस्ट कंटेंट कैंपेन और बेस्ट वेबसाइट के लिए ये अवॉर्ड मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अवॉर्ड्स में 20 से ज्यादा साउथ एशियन मीडिया कंपनियों से एंट्री आई थीं, जिसे मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गजों वाली इंटरनेशनल ज्यूरी ने जज किया.

1. 'द मेकिंग ऑफ लिंचिस्तान: किलिंग इन द नेम ऑफ द काउ' के लिए ब्रॉन्ज

इस डॉक्यूमेंट्री को 'बेस्ट यूज ऑफ ऑनलाइन वीडियो (VR समेत)' का ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला है.

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज अवॉर्ड

'अनकवरिंग इंडिया विजिबल' कैटेगरी में अस्मिता नंदी और मेघनाद बोस को उनकी डॉक्यूमेंट्री 'द मेकिंग ऑफ लिंचिस्तान' के लिए रामनाथ गोयनका अवॉर्ड मिला है. डॉक्यूमेंट्री में मॉब लिंचिंग के 'संगठित अपराध' पर ग्राउंड जीरो से गहराई से रिपोर्ट किया गया.

आप इस पूरी डॉक्यूमेंट्री को यहां देख सकते हैं.

0

2. 'द बोल्ड बंच' को बेस्ट कंटेंट कैंपेन का सिल्वर अवॉर्ड

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में 'द बोल्ड बंच' को बेस्ट नेटिव एडवर्टाइजिंग/ब्रांडेड कंटेंट कैंपेन का सिल्वर अवॉर्ड मिला है.

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज अवॉर्ड

3. 'बेस्ट वेबसाइट' के लिए ब्रॉन्ड अवॉर्ड

साथ ही, द क्विंट को 'बेस्ट न्यूज वेबसाइट या मोबाइल सर्विस' कैटेगरी में भी ब्रॉन्ज अवॉर्ड मिला है.

WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज अवॉर्ड

पिछले साल, WAN-INFRA अवॉर्ड्स में द क्विंट को 'टॉकिंग स्टॉकिंग' कैंपेन के लिए बेस्ट इनोवेशन टू एंगेज यूथ ऑडियंस कैटेगरी के लिए गोल्ड अवॉर्ड, और माई रिपोर्ट को बेस्ट सोशल मीडिया एंगेजमेंट का सिल्वर अवॉर्ड मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×