ADVERTISEMENTREMOVE AD

NIA रेड: आरोपियों के वकील का दावा, सुतली बम को बताया गया विस्फोटक

आरोपियों के वकील ने कहा है कि एनआईए जिसे रॉकेट लॉन्चर बता रही है, वह ट्रैक्टर का पावर नोजल है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एनआईए छापेमारी मामले में आरोपियों के वकील ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं. आरोपियों के वकील का दावा है कि एनआईए जिसे रॉकेट लॉन्चर बता रही है, वो ट्रैक्टर का पावर नोजल है और जिसे विस्फोटक बताया जा रहा है वो दिवाली पर चलाने वाले सुतली बम हैं.

बता दें, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर छापेमार कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एनआईए का दावा है, कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आतंकी संगठन आईएस से प्रभावित एक आतंकी मॉड्यूल ऑपरेट कर रहे थे. जांच एजेंसी के मुताबिक, ये सभी आरोपी आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आरोपियों के वकील ने कहा है कि एनआईए जिसे रॉकेट लॉन्चर बता रही है, वह ट्रैक्टर का पावर नोजल है.
आरोपियों के ठिकाने से बरामद किए गए सामान में सुतली बम भी थे
(फोटोः PTI)

क्या है आरोपियों के वकील का दावा?

आरोपियों के वकील ने कहा, ''वे (आरोपी) स्टूडेंट हैं. एनआई ने जो बरामद किया है, उसमें ट्रैक्टर का पावर नोजल भी है, जिसे उन्होंने रॉकेट लॉन्चर बताया है. जिसे वो विस्फोटक सामग्री बता रहे हैं, वो वास्तव में दिवाली पर चलाए जाने वाले सुतली बम हैं''

0

क्या है एनआईए का दावा?

एनआईए की टीम ने बुधवार को जिस मॉड्यूल के संबंध में छापेमारी की, उसका नाम 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' बताया गया है. एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने कहा, ''मॉड्यूल की तैयारी के स्तर से लगता है कि निकट भविष्य में इसका इरादा रिमोट कंट्रोल वाले और फिदायीन हमले करने का था. यह आईसी से प्रभावित नया मॉड्यूल है, जो विदेशी एजेंट के संपर्क में था.''

एनआई ने मुताबिक, छापेमारी के दौरान 7.5 लाख रुपये की नकदी, करीब 100 मोबाइल फोन, 135 सिम कार्ड और कई लैपटॉप बरामद हुए. इसके अलावा एक देशी रॉकेट लॉन्चर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद होने की भी बात कही गई.

आरोपियों के वकील ने कहा है कि एनआईए जिसे रॉकेट लॉन्चर बता रही है, वह ट्रैक्टर का पावर नोजल है.
एनआईए ने आरोपियों के ठिकानों से बरामद किया था ये सामान
(फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोपियों को 12 दिन की हिरासत में भेजा गया

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को आतंकी साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपियों को 12 दिन की एनआईए की हिरासत में भेज दिया. इन लोगों पर राजनीतिक हस्तियों और दिल्ली में सरकारी प्रतिष्ठानों सहित उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में हमले की साजिश रचने का आरोप है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें