उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में सोने का बड़ा भंडार मिला है. उत्तरप्रदेश के राज्य खनिज विभाग ने साढ़े चार वर्ग किलोमीटर के इलाके में दो खदानें मिलने की पुष्टि की है. बता दें जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम करीब 15 साल से इस काम में लगी है.
बता दें यहां तीन हजार टन सोना मिलने की खबरें आई थीं. लेकिन GSI ने इसका खंडन किया है. GSI के मुताबिक यहां सिर्फ 160 टन सोना हो सकता है.
खदान मिलने पर खुशी जताते हुए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि इससे उत्तरप्रदेश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. राज्य सरकार इस खबर से बेहद खुश है.
जैसा हम सभी जानते हैं, भारतीय संस्कृति में सोने की मांग बेहद तेज होती है. लोग स्वर्ण आभूषणों पर जमकर खर्च करते हैं. भारत सरकार के पास करीब 636 टन गोल्ड स्टोरेज है. आइए जानते हैं भारत में कहां-कहां सोना पाया जाता है.
कर्नाटक
भारत में कर्नाटक सबसे बड़ा सोना उत्पादक राज्य है. यहां से पूरे देश की खपत का अस्सी फ़ीसदी से ज्यादा हिस्सा निकाला जाता है. कर्नाटक में कोलार, धारवाड़, हसन और रायचूर जिलों से सोना निकाला जाता है. राज्य में करीब 17 लाख टन सोने के भंडारण का अंदाजा लगाया गया है.
आंध्रप्रदेश
कर्नाटक के बाद देश में आंध्रप्रदेश का नंबर आता है. यहां अनंतपुर जिले रामागिरि में सोने की खदाने हैं. इसके अलावा चित्तूर और पालाच्चूर में भी सोने की खदाने पाई गई हैं.
झारखंड
मध्यप्रदेश के अमरकंटक से निकलने वाली सोन नदी का नाम सोने के ऊपर पड़ा है. कहा जाता है पुराने समय में इसकी रेत में सोना मिला करता था. सोन नदी मध्यप्रदेश से निकलकर उत्तरप्रदेश में प्रवेश करती है, जहां से यह बिहार होते हुए, झारखंड पहुंचती है.
झारखंड में इसी नदी की जलोड़ में सोना मिलाता है. यहां सिंहभूमि और सोनापट घाटी प्रमुख सोना निकासी केंद्र हैं. उत्तरप्रदेश में जो सोने के भंडार मिले हैं, उस इलाके में भी सोन नदी बहती है.
केरल
केरल के कुछ इलाकों में भी सोना उत्पादन होता है. यहां पुन्ना पुझा और छवियार नदी के किनारे के कुछ इलाकों में सोना पाया जाता है.
राजस्थान में मिले स्वर्ण भंडार
राजस्थान के उदयपुर जिले में सोने के बड़े भंडारों की खोज हुई है. हालांकि अभी इनसे निकासी का काम चालू नहीं हुआ.
पढ़ें ये भी: करतारपुर कॉरिडोर से बढ़ी आतंकी गतिविधियों पर चिंता: पंजाब DGP
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)