जयपुर में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को एसएमएस सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डीएस मीणा के मुताबिक,''उन्हें शनिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं और रविवार तक उनकी रिपोर्ट आ जाएगी.'' मीणा ने बताया कि इन तीनों मरीजों को एकांत में अलग रखा गया है.
चीन से लौटे यात्रियों के लिए अलवर में व्यवस्था
इसबीच चीन के वुहान शहर से लौटे तीन सौ भारतीयों को अलवर के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं. बता दें वुहान में ही इस वायरस का कहर शुरू हुआ है. भारत वापस लौटे इन लोगों का रविवार शाम तक अलवर पहुंचने का अंदाजा है.
स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी रवि शर्मा जो केंद्र के साथ समन्वय भी कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि दो हॉस्टल बनाए गए हैं, जिनमें तीन सौ लोगों को रखे जाने की व्यवस्था है. इसके लिए पर्याप्त स्टॉफ की तैनाती भी कर दी गई है.
अलवर के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. छबील कुमार ने बताया कि ''आने वाले यात्रियों को अलग रखा जाएगा और उनकी 28 दिन तक निगरानी की जाएगी. वे सभी स्वस्थ्य यात्री हैं. अगर उनमें से किसी में कोरोनावायरस के लक्षण दिखाई दिए, तो उसे आईशोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.''
पढ़ें ये भी: बजट का इकनॉमी से क्या लेना-देना,वोटर खुश है ना!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)