देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़िए.
COVID: महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच बस सेवाओं पर अस्थायी रोक
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर अस्थायी रूप से 20 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
महाराष्ट्र: COVID के 25,000 से ज्यादा केस,अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,833 केस सामने आए हैं. ये राज्य का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 11 सितंबर 2020 को 24,886 केस रिपोर्ट हुए थे.
BJP में शामिल होने के सवाल पर दिब्येंदु अधिकारी: ‘फैसला नहीं किया’
BJP में शामिल होने के सवाल पर TMC सांसद दिब्येंदु अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने अभी इस पर फैसला नहीं किया है. अधिकारी ने कहा कि उन्हें बीजेपी हाई कमांड से निमंत्रण मिला है, लेकिन अभी फैसला लेना बाकी है.
लगभग 4-5 महीने हो गए है TMC के कार्यक्रम में मुझे नहीं बुलाया जा रहा है. ममता बनर्जी ने भावनात्मक रूप से नंदीग्राम में लड़ने का फैसला किया हैं. मुझे विश्वास है कि नंदीग्राम के लोग सही व्यक्ति को चुनेंगे.दिब्येंदु अधिकारी
असम बीजेपी ने 15 सदस्यों को निष्कासित किया
असम बीजेपी ने 15 सदस्यों पार्टी-विरोधी गतिविधियों के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. टिकट नहीं मिलने पर इन सदस्यों ने असम विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.