49 हजार से ज्यादा केस, 277 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां एक दिन में 49 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं कुल 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मुंबई में 9 हजार से ज्यादा नए केस और 27 लोगों की मौत हुई.
यूपी में 3290 नए कोरोना केस
उत्तर प्रदेश में शनिवार 3 अप्रैल को कुल 3290 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं.
क्लास 1 से आंठवीं के बच्चे प्रमोट
देश में कोरोना के हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक के छात्रों को प्रमोट किया.
अमित शाह ने चेन्नई में खुशबू के लिए प्रचार किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां पार्टी के उम्मीदवार खुशबू सुंदर के लिए प्रचार किया. अभिनेत्री से नेता बनी सुंदर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थी, वे यहां थाउजेंड लाइट्स निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं. उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी डीएमके उम्मीदवार एन. एझीलान हैं।
फारुख अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला अस्पताल में भर्ती हो गए हैं, 30 मार्च को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.