ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊ: ग्रेटर नोएडा हादसे में 9 की मौत,BHU में छात्रों पर कार्रवाई

पढ़ें उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

ग्रेटर नोएडा हादसा: 9 लोगों की मौत, 3 गिरफ्तार, दो अधिकारी निलंबित

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के ढहने की घटना में बुधवार देर रात तीन और शव मिलने के साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या 9 तक पहुंच गयी है. अभी भी 12 से 14 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. एनडीआरएफ की चार कंपनियां मलबा हटाने में जुटी हैं. एनडीआरएफ के मुताबिक, मलबे में दबे लोगों के बचने की संभावना बहुत कम बची है. मलबा हटाने में दो दिन और लग सकते हैं.

इस घटना के संबंध में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माणाधीन इमारत के गिरने से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये है.

मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीरता से लेते हुये निर्माणाधीन भवन के निर्माण के दौरान प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही में लापरवाही बरतने के कारण ग्रेटर नोएडा के सहायक प्रबंधक परियोजना और प्रबंध परियोजना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

योगी ने मेरठ के मंडलायुक्त को यह भी निर्देश दिये है कि वह इस बात का सर्वे करवाये कि इस प्रकार के कितने अवैध निर्माण कराये गये है. ऐसे अवैध निर्माण करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है ताकि ऐसी घटनाए दोबारा न हो सकें.

सोर्स- IANS

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हवाला करोबारी के घर से मिले 9.05 करोड़ रुपये और 100 किलो सोना

आयकर विभाग ने लखनऊ में हवाला कारोबारी के घर से 9.05 करोड़ रुपये कैश और 100 किलो सोना बरामद कर जब्त कर दिया है. दो दिनों तक चली इस छापेमारी में जमीन के कारोबार, सूद और विदेशों में निवेश से जुड़े कई दस्तावेज भी मिले हैं. कारोबारी के 98 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा भी हुआ है. आयकर विभाग की यह यूपी में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. जांच अब भी जारी है, अभी कई लॉकर खोले जाने हैं.

आयकर विभाग ने हवाला कारोबारी कन्हैया लाल रस्तोगी के छह ठिकानों पर छापेमारी की. जो रस्तोगी एंड संस के नाम से हवाला कारोबार के अलावा सर्राफ का भी काम करता है.

दो दिनों की पड़ताल के बाद से कन्हैया लाल रस्तोगी के यहां से 8.08 करोड़ रुपये बरामद हुए जिनमें से आठ करोड़ रुपये आयकर ने सीज कर दिए. इसके अलावा 87 किलो सोने के बिस्कुट बरामद हुए, दो किलो सोने-चांदी के तैयार आभूषण भी मिले. इनके बिल, कागज न दिखा पाने के चलते आयकर विभाग ने यह सभी सीज कर दिया.

आयकर की छह टीमों ने कारोबारी के लखनऊ के अलावा मुंबई में भी कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की.

सोर्स- हिंदुस्तान

पेटीएम कैशबैक स्कीम के जरिए लाखों की धांधली, चार गिरफ्तार

UP पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ में पेटीएम की कैशबैक स्कीम में लाखों की धांधली का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ के साइबर विंग ने यह खुलासा किया है. पुलिस ने इस स्कैम में शामिल पेटीएम कर्मियों सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

एसटीएफ एसएसपी अभिषेक ने बताया कि दो लोगों ने पेटीएम की 'Cash on Dilevery' स्कीम में फर्जी डिलीवरी दिखाकर करीब ढाई करोड़ की फर्जी बिक्री दिखायी. इस पर जब टीम ने और भी बारीकी से जांच की तो पता चला कि ज्यादा 'Cash Back' पाने के लिए सामानों के रेट दोगुना या तिगुना कर फर्जी पेटीएम वायलेट बनाकर कैशबैक लिया जाता था. इसके बाद वहां से कैश को अलग-अलग खातों में जमा करते थे. अब तक की जांच में 28 लाख रुपये के कैशबैक के धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

वहीं मामले में पेटीएम कर्मियों सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस संदर्भ में लखनऊ के साइबर क्राइम थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 471 IPC, 66 C, 66D आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीएचयू प्रशासन ने 56 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर लगाई रोक

बीएचयू में अनुशासन के नाम पर प्रशासन ने 50 छात्रों को दोबारा प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इन छात्रों का कैंपस में प्रवेश भी प्रतिबंधित है. कथित उपद्रव करने और सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के चार अलग-अलग मामलों को देखते हुए बीएचयू प्रशासन ने ये कार्यवाई की है.

बता दें कि बीते तीन साल में उपद्रव की वजह से विश्वविद्यालय कई बार सुर्खियों में रहा. 21 सितम्बर 2017 को छेड़छाड़ की एक घटना राष्ट्रीय स्तर पर छायी रही.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की सूची यूनिवर्सिटी एडमिशन कोआर्डिनेशन बोर्ड को भेजी है ताकि इन्हें प्रवेश न मिले.

सोर्स- हिंदुस्तान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11-12 अगस्त को, अमित शाह भी होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 और 12 अगस्त को मेरठ में होगी. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में 12 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे.

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और मंत्रिमण्डल के सदस्यों की बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर सभी छह क्षेत्रों में बूथ स्तर तक संगठनात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों को नीचे तक पहुंचाने का काम और भी अधिक प्रभावी ढंग से करना है.

पाण्डेय ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव 2019 के रोडमैप की योजना पर भी चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि बैठक में 21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर में होने वाली किसान कल्याण रैली की तैयारियों पर भी चर्चा की गई. किसान कल्याण रैली में प्रदेश के किसानों की ओर से ढाई से तीन लाख किसान प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे.

सोर्स- भाषा

ये भी पढ़ें-

Qपटना:लालू की बेल रद्द करने की अपील, पेंशन के लिए मां-बाप का मर्डर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×