ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qलखनऊः योगी की राजभरों को मनाने की कोशिश, अखिलेश के निशाने पर BJP

पढ़िए उत्तर प्रदेश की बड़ी खबरें Q लखनऊ में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेल्टर होम्स की होगी ऑनलाइन निगरानी: रीता

देवरिया की घटना से चिंतित महिला कल्याण मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने बुधवार को सभी आश्रयगृहों और शरणालयों की 24 घंटे सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन निगरानी के निर्देश दिए हैं. इसके लिए उन्होंने विभाग में स्थापित स्टेट डेटा मैनेजमेंट सेंटर का विस्तार कर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे और स्क्रीन लगाने के लिए कहा है.

डॉ. जोशी बुधवार को महिला कल्याण विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जो आदेश या निर्देश जारी किए जा रहे हैं उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. आदेश का अनुपालन न होने के कारण ही देवरिया जैसी घटनाएं घट जाती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलराज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया कांड का पर्दाफाश होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की भ्रामक बातें आने लगी हैं. इसी कड़ी में संस्था की संचालक आरोपित गिरिजा त्रिपाठी को सांसद कलराज मिश्र का रिश्तेदार बताने के साथ, आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इससे नाराज सांसद कलराज मिश्र के प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे और निजी सचिव शशि प्रकाश मिश्र ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र लिखा है. तहरीर मिलने के बाद साइबर क्राइम सेल को जांच सौंप दी गई है.

देवरिया शेल्टर होम मामले को लेकर एक न्यूज चैनल के लोगो के साथ कलराज मिश्र को गिरिजा त्रिपाठी का रिश्तेदार बताने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसकी जानकारी जब सांसद कलराज मिश्र को हुई तो वह हैरान रह गए. सांसद कलराज मिश्र ने कहा, ‘मेरी जानकारी में आया है कि मेरे खिलाफ कोई फेक खबर सोशल मीडिया पर चलायी जा रही है. देवरिया मेरा संसदीय क्षेत्र जरूर है, लेकिन मैं उनको जानता तक नहीं हूं, जान बूझकर मेरी छवि धूमिल की जा रही है, जो उचित नहीं है.’

‘लोक कल्याण मित्र नियुक्ति’ को लेकर अखिलेश का BJP और RSS पर निशाना

‘लोक कल्याण मित्र नियुक्ति’ को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. अखिलेश ने कहा है कि इसके जरिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं को सरकारी धन से पोषित और संरक्षित करने का खेल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह उसी साजिश का हिस्सा है जो प्रशासनिक क्षेत्र में भी संघ स्वयंसेवको की भर्ती करती है.

अखिलेश ने कहा कि एक सुनियोजित योजना के तहत राज्य सरकार लोक कल्याण मित्र के पदों पर नियुक्ति करने जा रही है. ऐसे लोगों का काम बीजेपी सरकार की कथित उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा, पर वस्तुत: ये बीजेपी-आरएसएस की चुनावी मशीनरी के अंग होंगे.अखिलेश ने कहा कि एक लोक कल्याण मित्र को ब्लाक स्तर पर लगभग तीस हजार रुपये और राज्य स्तर पर लगभग चालीस हजार रुपये मिलेंगे. राजकोष का यह निर्लज्ज दुरुपयोग है और लोकतांत्रिक व्यवस्था का उपहास है. संघ-बीजेपी की यह फौज सरकारी खर्च पर तैयार की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गजनवी नहीं सुहेलदेव की तर्ज पर चलेगा देशः योगी

सामाजिक सम्मेलनों के जरिए जातियों और उप जातियों को सहेज रही बीजेपी ने बुधवार को राजभरों को उनके गौरव का अहसास कराकर रिश्तों की गांठ मजबूत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'एक तरफ हम महाराजा सुहेलदेव के वंशज हैं और दूसरी तरफ उन लोगों से गुमराह हो रहे हैं, जो महमूद गजनवी और गोरी को आदर्श मानते हैं. तय करना होगा कि महमूद गजनवी नहीं, सुहेलदेव की तर्ज पर देश चलेगा.'

सीएम योगी बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित 'सामाजिक-प्रतिनिधि सम्मेलन ' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस सम्मेलन के जरिये हिंदुत्व पर फोकस किया. योगी ने कहा, सुहेलदेव के इतिहास से तोड़-मरोड़ की गई और बहादुरी का सच सामने नहीं आने दिया गया. उन्होंने चुनौती के अंदाज में कहा, जो लोग कश्मीर की स्वतंत्रता और भारत के विभाजन की बात करते हैं और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करते हैं, उन्हें हम राष्ट्र की एकता से खिलवाड़ नहीं करने देंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 की दूसरी पाली की परीक्षा रद्द, 12 लाख कैंडिडेट प्रभावित

उत्तर प्रदेश सिपाही आरक्षी भर्ती परीक्षा में 2018 में 18 और 19 जून को द्वितीय पाली में हुई परीक्षा निरस्त कर दी गई है. पेपर लीक को लेकर इलाहाबाद और एटा के सेंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. कई अधिकारियों पर भी करवाई की जा रही है. इससे 12 लाख अभ्यर्थी प्रभावित होंगे.

बता दें कि भर्ती परीक्षा के समय ही गड़बड़झाला सामने आ गया था. 18 जून की परीक्षा में दोनों पालियों में एक ही पेपर बांटे गए थे. कई परीक्षा केन्द्रों में यह गड़बड़ी रही. द्वितीय पाली में बांटा जाने वाला पेपर सेट प्रथम पाली में वितरित कर दिए गए. इसके बाद द्वितीय पाली में प्रथम पाली के दौरान वितरित पेपर सेट को ही बांट दिया गया. इसकी जानकारी होने पर परीक्षा कराने वाली संस्था और पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×