ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10: तुर्की-सीरिया में अबतक 19 हजार की मौत, 20 मार्च को 'किसान महापंचायत'

Turkey Earthquake: भारत से गए 151 एनडीआरएफ के जवान ग्राउंड जीरो पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey-Syria Earthquake) से मरने वालों की संख्या 19,000 के पार पहुंच गई है. भारत समेत अन्य देश लगातार मदद पंहुचा रहे हैं. राज्यसभा में आज पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

त्रिपुरा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. खेल-जगत, राजनीती और देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी ही 10 बड़ी खबरें हम आपको बताते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.) तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,000 के पार  

तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 19,000 को पार कर गई है. राहत और बचाव कार्य के प्रयास आज भी जारी रहे. लेकिन बचावकर्मियों की चौथे दिन लोगों को जीवित बचाने की उम्मीद कम हो गई है. हालांकि, विशेषज्ञों के मुताबिक लोग एक हफ्ते तक मलबे में जिंदा रह सकते हैं, भूकंप के पहले 72 घंटे महत्वपूर्ण होते हैं.

राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने बुधवार को स्वीकार किया कि दक्षिणी तुर्की में विनाशकारी भूकंप के लिए उनकी सरकार की शुरुआती प्रतिक्रिया के साथ समस्याएं थीं. तुर्की के अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम में अदाना से लेकर पूर्व में दियारबाकिर तक लगभग 450 किमी तक फैले क्षेत्र में लगभग 13.5 मिलियन लोग प्रभावित हुए थे. सीरिया में उपरिकेंद्र से 250 किमी दूर हमा के में दक्षिण में लोग मारे गए है.

2.) पीएम मोदी ने लोकसभा के बाद राज्यसभा में कांग्रेस पर बोला हमला 

राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुए चर्चा का जवाब देने के लिए पीएम मोदी ने लोकसभा के बाद आज राज्यसभा को संबोधित किया. 8 फरवरी 2023 को पीएम मोदी ने लोकसभा में जमकर विपक्षी पार्टियों और खासकर कांग्रेस पर हमला बोला था. वहीं आज गुरुवार को फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की.

पीएम मोदी ने कहा, "पहले परियोजनाएं लटकती, अटकती, भटकती रहती थी.. आज योजना हफ्ते भर में तैयार हो जाती है." पीएम ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा कि राष्ट्रपति ने विकसित भारत का एक रोडमैप प्रस्तुत किया है.

राज्यसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच भाषण जारी रखते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "60 साल कांग्रेस के परिवार ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए थे. हो सकता है उनका इरादा न हो, लेकिन उन्होंने किए. जब वो गड्ढे खोद रहे थे, 6 दशक बर्बाद कर चुके थे. तब दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे."

बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पहला अभिभाषण दिया था. जिसपर सदन में चर्चा हो रही है.

3.) रूस से तेल खरीदने पर भारत पर सैंक्शंस नहीं लगाएगा अमेरिका

यूरोपीय और यूरेशियन मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री करेन डोनफ्राइड ने कहा है कि अमेरिका रूस से तेल की खरीद करने पर भारत पर सैंक्शंस नहीं लगाएगा.

उन्होंने कहा कि भारत के साथ संबंध सबसे ज्यादा परिणामी हैं और जबकि अमेरिका और भारत के नीतिगत दृष्टिकोण अलग हो सकते हैं, दोनों अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर आदेश को बनाए रखने की प्रतिबद्धता शेयर करते हैं और क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करते हैं.

ऊर्जा संसाधनों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री, ज्योफरी पायट ने कहा कि अमेरिका रूसी तेल खरीद पर भारत के दृष्टिकोण के साथ "सहज" था लेकिन हम उस बातचीत को महत्व देते हैं जो हम किसी मुद्दे पर जारी रखते हैं"

वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिकों ने रूसी तेल पर लगाए गए मूल्य कैप का बचाव किया और कहा कि भले ही बेहतर कीमत पर बातचीत करने के लिए इसमें हिस्सा नहीं ले रहा था लेकिन यह भारत के लिए एक अवसर था.

0

4.) त्रिपुरा चुनावों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज अगरतला में त्रिपुरा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. नड्डा ने घोषणापत्र को "विजन डॉक्यूमेंट" कहा और कहा कि यह "केवल कागज का टुकड़ा नहीं बल्कि लोगों के प्रति बीजेपी की प्रतिबद्धता है."

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी. बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें अपने सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा के लिए छोड़ी हैं.

5.) महिला कांग्रेस ने बेरोजगारी, मंहगाई के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन  

महिला कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, मंहगाई के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस मौके पर नेट्टा डिसूजा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज महिला कांग्रेस की सदस्य जोकि देश के विभिन्न कोने से दिल्ली पहुंची हैं इस महिला आक्रोश रैली में हिस्सा लिया है.

ये मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन इसलिए कर रही हैं क्योंकि पूरे देश में घर का बजट बिगड़ गया है बजट बिगड़ने के साथ साथ एलआईसी और एसबीआई बैंक में जिन मध्यवर्गीय लोगों ने निवेश किया है वो बहुत डरे हुए हैं क्योंकि दोनों संस्थाओं ने अपना पैसा अडानी ग्रुप के शेयर्स में निवेश कर दिया है. जनता और देश की महिलाएं दु:खी हैं इसलिए हम केंद्र की सरकार को जगाने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.) पीटी उषा ने राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की, "मील के पत्थर बनाने" की उम्मीद

महान एथलीट पिलावुल्लाकांडी थेक्केपरम्बिल उषा ने आज सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की. पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उस वक्त की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने इसको एक "मील का पत्थर बनाने" की उम्मीद में गर्व के तौर पर बताया.

पीटी उषा को जुलाई 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. नवंबर में उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.

7.) राजस्थान में प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पुलिस ने पकड़ा 10 क्विंटल अवैध विस्फोटक

राजस्थान के दौसा जिले के थाना सदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को खान भांखरी रोड पर 10 क्विंटल विस्फोटक से भरी पिकअप जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. यह विस्फोटक ऐसे समय में पकड़ा गया है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तीन दिन बाद यानि 12 फरवरी को दौसा जिले में दौरा और जनसभा है.

गिरफ्तार किया गया व्यक्ति दौसा के व्यास मोहल्ला का रहना वाला है. यह इलाका थाना कोतवाली में आता है. इस व्यक्ति की पहचान राजेश मीणा पुत्र लख्मीचंद (57) के रूप में हुई है.

दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार को मुखबिर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों का जखीरा परिवहन किए जाने के बारे में सूचना मिलने पर सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी संजय पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

इस सूचना पर टीम ने खान भाकरी रोड पर जाती हुई एक संदिग्ध पिकअप को रुकवा कर चेक किया तो उसमें 40 पेटियां लोड थी.

8.) 20 मार्च को संसद के बाहर 'किसान महापंचायत'- संयुक्त किसान मोर्चा

किसान संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने आज कहा कि वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी के लिए दबाव बनाने के लिए 20 मार्च को संसद के बाहर 'किसान महापंचायत' आयोजित करेगा.

एसकेएम (SKM) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कई किसान यूनियनों के छत्र निकाय ने युद्धवीर सिंह, राजा राम सिंह और डॉ. सुनीलम के नेतृत्व में यहां जाट भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया है.

एसकेएम ने फरवरी में पेश बजट में किसानों, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनरेगा से संबंधित आवंटन में "भारी कटौती" के लिए सरकार को फटकार लगाई थी.

9.) Himachal Pradesh: पोस्टिंग वाली जगहों पर अफसर ना भूमि खरीद सकेंगे और ना ही फ्लैट

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. जिसके मुताबिक पोस्टिंग वाली जगहों पर अफसर ना भूमि खरीद सकेंगे और ना ही फ्लैट. जिन अधिकारियों पर यह फैसला लागू होगा उनकी लिस्ट में DC, SP, मंडलायुक्त समेत 50 से अधिक अफसर हैं. ये अफसर अपनी पोस्टिंग वाले स्थानों पर भूमि और फ्लैट नहीं खरीद सकेंगे.

दरअसल इससे पहले सरकार ने फरवरी 2016 से प्रदेश नें पोस्टिंग वाले स्थान पर अधिकारियों को भूमि और फ्लैट की खरीद की अफसरों को छूट दी थी. जिसके बाद कई अफसरों ने प्रदेश में जगह-जगह अचल संपत्ति खड़ी कर दी. जानकारी के मुताबिक श्रम, जल शक्ति विभाग, राजस्व, कृषि, उद्योग और कर एवं आबकारी विभाग के कई अधिकारी जमीन और घर खरीदने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. जिसे देखकर सरकार ने सख्ती बरतते हुए ये फैसला लिया है.

10.)Turkey:  NDRF के जवान ने 6 साल की बच्ची को मलबे से जिंदा निकाला

तुर्की में भूकंप से हुए भारी नुकसान के बाद भारत सरकार ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं. इसी कड़ी में भारत से गए 151 एनडीआरएफ के जवान ग्राउंड जीरो पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. इसी दौरान एनडीआरएफ के जवानों ने गुरुवार को 6 साल की एक बच्ची को मलवे से सफलतापूर्वक निकाला.

गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में भारत तुर्की के साथ खड़ा है। भारत का एनडीआरएफ ग्राउंड जीरो पर बचाव और राहत अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा इसी कड़ी में टीम ने आज गाजियानटेप के नूरदागी इलाके से 6 साल की बच्ची को सफलतापूर्वक निकाला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें