ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top News:महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हादसा,चीन में लॉकडाउन के खिलाफ विरोध

Today Evening Top 10 News: FIFA WC में जापान को कोस्टा रिका ने हराया, जर्मनी-स्पेन के बीच आज बड़ा मुकाबला

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले (Maharashtra's Chandrapur) में स्थित बल्हारशाह रेलवे जंक्शन (Balharshah railway junction) पर एक फुट ओवर ब्रिज के स्लैब ढह गए जिसके कारण कई यात्री रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गए. दूसरी तरफ चीन में कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध तेज होता दिख रहा है, हजारों लोग शंघाई की सड़कों पर उतर गए हैं.

रविवार, 27 नवंबर को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. महाराष्ट्र: बल्लारशाह रेलवे जंक्शन पर फुट ओवर ब्रिज का हिस्सा ढहा,कई यात्री घायल

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मौजूद बल्हारशाह रेलवे जंक्शन पर आज एक फुट ओवर ब्रिज के स्लैब गिर गए. ब्रिज की ऊंचाई 60 फीट थी और स्लैब टूटने के कारण ब्रिज पर मौजूद लोग 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गए. इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं.

सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने जानकारी दी है कि "घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है."

रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

2. चीन में कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ व्यापक विरोध, शी जिनपिंग से इस्तीफे की मांग

 एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने के बाद चीन में कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध तेज होता दिख रहा है. पीड़ितों को याद करने और प्रतिबंधों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हजारों लोग शंघाई की सड़कों पर उतरे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस्तीफे की मांग करते सुना गया.

आग में हुई मौतों के लिए फ्लैटों के ब्लॉकों की लॉकडाउन को जिम्मेदार ठहराया गया. इसके बाद चीन के सबसे बड़े शहर और वैश्विक वित्तीय केंद्र शंघाई में विरोध प्रदर्शन में कुछ लोगों को पीड़ितों के लिए मोमबत्तियां जलाते और फूल चढ़ाते हुए देखा गया.
0

3. आंध्र प्रदेश : दुरंतो एक्सप्रेस से उठने लगा धुंआ, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में एक रेलवे स्टेशन के पास दुरंतो एक्सप्रेस के एक डिब्बे से धुंआ उठता देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस के एक डिब्बे में उस समय धुंआ उठने लगा, जब एक्सप्रेस कुप्पम रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी. ट्रेन के रुकते ही कुछ यात्री दहशत में आ गए और कोच से उतर गए.

दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी. धुआं ब्रेक ब्लॉक के घर्षण के कारण हुआ था.

4. BJP सांसद, विधायक के बीच कहासुनी के बाद मैसूर बस स्टॉप से ​​गुंबद जैसे ढांचों को हटाया गया

मैसूरु में एक बस स्टॉप के ऊपर बने तीन विवादास्पद गुंबदों में से दो को हटा दिया गया है. ये गुंबद जिले के बीजेपी नेताओं के बीच तकरार के कारण बन गए थे. दरअसल जेएसएस कॉलेज, ऊटी रोड के पास बस स्टॉप के ऊपर के गुंबद स्थानीय बीजेपी विधायक एस ए रामदास के अनुसार मैसूरु पैलेस की तर्ज पर बनाए गए थे, जबकि मैसूरु-कोडागु से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा ने उन्हें ध्वस्त करने की धमकी दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. IND vs NZ: दूसरा वनडे बारिश में धुला,न्यूजीलैंड 1-0 से आगे 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेडॉन पार्क में रविवार को खेला जाने वाला दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया. बारिश होने से पहले केवल 12.5 ओवर फेंके गए. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए मैदान में भेजा था.

शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने कुछ शानदार स्ट्रोक-प्ले से दर्शकों का मनोरंजन किया. सूर्यकुमार ने अपनी नाबाद 25 गेंदों में 34 रन की पारी में तीन छक्के लगाए, जबकि गिल 42 गेंदों पर नाबाद 45 रन पर थे.

भारत क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग तालिका में शीर्ष पर बरकरार है, जबकि मेजबान न्यूजीलैंड बारिश के कारण दूसरा मैच रद्द होने के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया. 

6. FIFA WC: जापान को कोस्टा रिका ने हराया, जर्मनी-स्पेन के बीच आज बड़ा मुकाबला

कोस्टा रिका ने फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup) में ग्रुप ई क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जिंदा रखते हुए जापान पर 1-0 से चौंकाने वाली जीत दर्ज की. स्पेन के हाथों मिली 7-0 की हार के बाद कोस्टा रिका ने शानदार वापसी की है. रविवार को पहले मैच में, कीशर फुलर ने डिफेंसिव चूक का पूरा फायदा उठाते हुए 81वें मिनट में गोल किया और अंतिम 16 नॉकआउट चरण में पहुंचने के अपने सपने को जीवित रखा.

आज रात जर्मनी-स्पेन के बीच भी रोमांचक मुकाबला है.जर्मनी को अपने पहले ग्रुप लीग मैच में जापान से हारने के बाद अंक की तलाश है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. गहलोत vs पायलट के बीच बोले जयराम रमेश- पार्टी "कड़े फैसले" लेने से नहीं कतराएगी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही पार्टी के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं, लेकिन राजस्थान में संकट को हल करने के फैसले पार्टी को मजबूत करने के लिए लिए जाएंगे- व्यक्ति को नहीं.

जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश में पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, "मुख्यमंत्री द्वारा कुछ अप्रत्याशित शब्द बोले गए हैं. मैं भी हैरान था. लेकिन मैं खुद को दोहरा रहा हूं कि दोनों पार्टी के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.. पार्टी कड़े फैसले लेने से नहीं कतराएगी."

8. इजिप्ट के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि

विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, भारत ने गणतंत्र दिवस 2023 पर मुख्य अतिथि के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी को आमंत्रित किया है. यह पहली बार होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे.

बता दें कि भारत ने कोविड -19 महामारी के कारण 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में किसी भी विदेशी गणमान्य व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. भारत व ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास सोमवार से शुरू

भारतीय सेना और ऑस्ट्रेलियाई सेना की टुकड़ियों के बीच द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सोमवार से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में होने वाला है. सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सेना की एक स्पेशल ब्रिगेड भारत पहुंच चुकी है. यह ऑस्ट्रा हिंद की सीरीज में पहला अभ्यास है, जिसमें दोनों सेनाओं के सभी हथियारों और सेवाओं की भागीदारी होगी.

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सशस्त्र बलों द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास 28 नवंबर से शुरू होगा और यह 11 दिसंबर तक चलेगा.

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश ने 'हर घर गंगाजल योजना' का उद्घाटन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हर घर गंगाजल' योजना की रविवार को शुरुआत हो गई. नालंदा जिले के राजगीर में नीतीश कुमार ने गंगा जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण किया. इस योजना के तहत गंगा नदी के बाढ़ के पानी को दक्षिण बिहार के जल संकट वाले शहरों में ले जाकर उसे शोधित कर पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे.

नीतीश कुमार ने कहा कि इस योजना से ना सिर्फ पानी की समस्या दूर होगी, बल्कि भूजल स्तर भी बढ़ेगा. इससे पूरे क्षेत्र में पानी संकट से निजात मिलेगी. इसके अलावा होटल और स्टेडियम सहित अन्य संस्थानों में भी पानी की आपूर्ती की जाएगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×