ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: राजस्थान में गैंगवार, दिल्ली दंगे मामले में बरी उमर खालिद और सैफी

Today Evening Top 10 News: कांग्रेस संसद के सत्र में भारत-चीन सीमा विवाद, न्‍यायपालिका, महंगाई के मसले को उठाएगी.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में कथित गैंगवार की घटना में गैंगस्टर राजू ठेहट (Raju Theth) की हत्या हो गई इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गिरोह के रोहित गोदारा ने ली है. दिल्ली कोर्ट ने कार्यकर्ता उमर खालिद (Umar Khalid) और UAH सदस्य खालिद सैफी को दिल्ली दंगा (Delhi Riots) मामले में बरी कर दिया है. नौसेना (Navy) में पहली बार अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) के तहत इंडियन नेवी में लगभग 3000 अग्निवीर उम्मीदवारों का बैच तैयार हुआ है. इनमें 341 लड़कियां शामिल हैं. पढ़िए दिनभर की दस बड़ी खबरें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. राजस्थान के सीकर में गैंगवार, गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के सीकर में कथित गैंगवार की घटना में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या हो गई है. कहा जा रहा है कि, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक प्रमुख सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट में इस हत्या की जिम्मेदारी ली है.

कॉलेज के समय में ठेहट और बलबीर दोस्त थे. दोनों शराब का व्यापार करते थे लेकिन जब राजू को बलबीर साले पर व्यापार में गड़बड़ी करने का शक हुआ तो उसने बलबीर के साले की हत्या कर दी थी, फिर बलबीर गैंग और राजू गैंग में जंग छिड़ी जिसमें बलबीर की हत्या हो गई थी. बलबीर के गैंग का चीफ आनंदपाल जो बिश्नोई का करीबी था उसकी हत्या का शक राजू पर था और उसी के बदले में राजू की हत्या की गई.

0

2. दिल्ली कोर्ट ने उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली दंगा मामले में बरी कर दिया है

दिल्ली कोर्ट ने कार्यकर्ता उमर खालिद और UAH सदस्य खालिद सैफी को दिल्ली दंगा मामले में बरी कर दिया है. एफआईआर में खालिद और सैफी दोनों जमानत पर हैं. हालांकि, वे यूएपीए मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.

कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए खालिद सैफी की पत्नी, नरगिस सैफी ने क्विंट से कहा, "ढाई साल बाद, ये हमारी बहुत बड़ी जीत है. आखिरकार, अच्छी खबर मिली है. हमने संविधान में विश्वास रखा और आज, हम बहुत खुश हैं. पुलिस के निराधार आरोप कोर्ट में झूठे साबित हुए."

उमर खालिद और खालिद सैफी को दिल्ली में हुए दंगों में उनकी भूमिका होने के लिए आरोपी बनाया गया था. दोनों ही UAPA समेत अन्य मामलों में 2 साल से जेल में हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. पहली बार नौसेना में शामिल हुईं महिलाएं, चलाएंगी जहाज

नौसेना प्रमुख आर हरि ने बताया कि, पहली बार अग्निपथ स्कीम के तहत इंडियन नेवी में लगभग 3000 अग्निवीर उम्मीदवारों का बैच तैयार हुआ है. इनमें 341 लड़कियां शामिल हैं. यह पहली बार है जब भारतीय नौसेना में महिला उम्मीदवारों की भी भर्ती की गई है.

नौसेना प्रमुख आर हरि कुमार ने जानकारी दी कि हमारी क्षमताओं को विकसित करने के लिए विवेकपूर्ण तरीके से बजट पर काफी ध्यान दिया गया है. हम आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं. सरकार ने हमें आत्मनिर्भर बनने के निर्देश दिए हैं, हम अपनी सुरक्षा की जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं, इसलिए हमारी प्राथमिकता है कि हम दूसरों पर निर्भर न होकर भविष्य के लिए तैयार बल बनें, हमारे पास 2047 तक पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. कांग्रेस संसद में भारत-चीन सीमा विवाद, न्‍यायपालिका और महंगाई का मसला प्रमुखता से उठाएगी

कांग्रेस संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होगी. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि, संसद में कांग्रेस मुख्य रूप से तीन सवाल पर जोर देगी. भारत-चीन सीमा विवाद, न्‍यायपालिका और महंगाई का मसला.

बता दें कि, संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है जो पुराने संसद भवन में ही चलेगा. कांग्रेस की इस बीच भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है लेकिन कांग्रेसी संसद में शामिल होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. जजों की नियुक्ति को लेकर क्या बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) अधिनियम को रद्द किए जाने को लेकर संसद में ‘कोई चर्चा' नहीं हुई और यह एक ‘‘बहुत गंभीर मसला'' है. धनखड़ ने यह भी कहा कि संसद द्वारा पारित एक कानून, जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है, उसे सुप्रीम कोर्ट ने ‘‘रद्द'' कर दिया और ‘‘दुनिया को ऐसे किसी भी कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है.''

उपराष्ट्रपति ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब कानून से संबंधित कोई बड़ा सवाल शामिल हो तो अदालतें भी इस मुद्दे पर गौर फरमा सकती हैं.

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में यहां एल एम सिंघवी स्मृति व्याख्यान को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में ‘‘हम भारत के लोग'' का उल्लेख है और संसद लोगों की इच्छा को दर्शाती है. इसका मतलब है कि शक्ति लोगों में, उनके जनादेश और उनके विवेक में बसती है. 2015-16 में संसद ने एनजेएसी अधिनियम को पारित कर दिया. उन्होंने कहा, “हम भारत के लोग-उनकी इच्छा को संवैधानिक प्रावधान में बदल दिया गया. जनता की शक्ति, जो एक वैध मंच के माध्यम से व्यक्त की गई थी, उसे खत्म कर दिया गया. दुनिया ऐसे किसी कदम के बारे में नहीं जानती.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. अब जेएनयू के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने लिखा- "कम्युनिस्टों भारत छोड़ो"

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में जातिसूचक टिप्पणी लिखने के बाद विवाद और बढ़ गया है. अब जेएनयू के मेन गेट पर हिंदू रक्षा दल के लोगों ने कम्युनिस्टों भारत छोड़ो लिख दिया है. इसके साथ ही ये भी लिखा है कि Communist= ISISI. यानी कम्युनिस्टों की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस से भी की गई है.

बता दें कि दो दिन पहले जेएनयू कैंपस की कई इमारतों पर ब्राह्मण विरोधी नारे लिखे गए थे. छात्रों ने दावा किया है कि स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज- II भवन की दीवारों को ब्राह्मण और बनिया समुदायों के खिलाफ नारों के साथ पेंट किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. इंदौर के सरकारी कॉलेज के छात्रों का आरोप, किताब में लिखी गई हिंदू विरोधी बातें

मध्य प्रदेश के इंदौर में सरकारी लॉ कॉलेज में धार्मिक कट्‌टरता फैलाने का आरोप लगाया गया है. पहले कुछ छात्रों ने एक किताब को लेकर हंगामा किया और आरोप लगाया कि, एक किताब में लिखा है- हिंदू मुख्य आतंकवादी हैंसाथ ही विश्व हिंदू परिषद, RSS को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं. इस मामले में पुलिस ने किताब के लेखक, प्रिंसिपल समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज की है. इसके बाद प्रिंसिपल ने इस्तीफा दे दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. चौथे हॉकी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5-1 से हराया

3 दिसबंर को खेले गए चौथे हॉकी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 5-1 से हरा दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले की शुरुआत में ही पांच गोल दाग दिए थे. वहीं, भारतीय टीम मैच में केवल एक गोल कर सकी. शुरुआती क्वार्टर में जरूर भारतीय डिफेंस बेहतर रहा लेकिन मेजबान टीम के तेवर लगातार हावी होते गए. इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. कप्तान रोहित शर्मा समेत उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज में वापसी कर रहे हैं

पिछले दिनों टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में वापसी कर रहे हैं. रोहित के अलावा उप-कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली भी इस सीरीज से मैदान पर उतरेंगे.

मैच से एक दिन पहले रोहित ने कहा कि, हम अपना पूरा ध्यान सीरीज जीतने पर लगाएंगे. दौरा कर रही भारतीय टीम के पास बांग्लादेश में खेलने का अनुभव कम है, के सवाल पर रोहित बोले कि उनके खिलाड़ी इस तरह के माहौल में खेलने के अभ्यस्त हैं और वे सीरीज में नैसर्गिक खेल खेलने जा रहे हैं. रोहित ने दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता को लेकर भी बात की और जिसे लेकर प्रशंसक खासे भावुक हो जाते हैं. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. गुजरात: पिराना की 'जहरीली' जिंदगी, अहमदाबाद में कूड़े के पहाड़ और लोग

"इस इलाके के हर घर में कोई न कोई हमेशा बीमार रहता है. पेट दर्द, चर्म रोग और कमजोर हड्डियां आम समस्याएं हैं" अहमदाबाद के पिराना में लैंडफिल साइट के पास कॉलोनी में रहने वाले हजारों लोगों में से एक जरीना बीवी ने क्विंट से कहा. ''हम यहां बीस साल से रह रहे हैं और हम बोरवेल का प्रदूषित पानी पी रहे हैं क्योंकि म्यूनिसपैलिटी मदद नहीं करती है.''

अहमदाबाद के बीचो बीच स्थित 80 एकड़ में फैले माउंट पिराना में 80 के दशक से कूड़ा फेंका जा रहा है. यहां 75 मीटर ऊंचे तीन कूड़े के ढेर हैं, जहां हर साल करीब डेढ़ मिट्रिक टन कूड़ा फेंका जाता है.

पूरी खबर यहां पढ़ें: https://www.thequint.com/quintlab/ahmedabad-pirana-landfill-water-pollution-problems/

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×