ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: अमेरिका के आसमान में चीन का 'जासूसी गुब्बारा',मणिपुर में कांपी धरती

Today's Top 10 News: जोशीमठ के बाद जम्मू के डोडा में घरों में पड़ी दरारें, 21 घरों को कराया गया खाली.

Published
भारत
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) के एयरस्पेस में चीन के संदिग्ध 'जासूसी गुब्बारे' (Chinese Spy Balloon in USA) के घुसने से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है. भारत के पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर के उखरुल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) के बाद अब जम्मू कश्मीर के डोडा (Doda) में जमीन धंसने और मकानों में दरार की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Chinese Spy Balloon in USA: अमेरिका के आसमान में चीनी गुब्बारा, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने रद्द किया दौरा

अमेरिका (America) के एयरस्पेस में चीन के संदिग्ध 'जासूसी गुब्बारे' (Chinese Spy Balloon in USA) के घुसने से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गुब्बारा अमेरिका के मोंटाना सहित कई संवेदनशील जगहों के ऊपर उड़ते देखा गया है. चीन की इस हरकत के बाद अमेरिका ने कड़ी नराजगी जताई है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है.

वहीं इस मामले में चीन ने खेद जताया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का कहना है कि अमेरिका हवाई क्षेत्र के ऊपर देखा गया गुब्बारा 'नागरिक हवाई जहाज' है, जिसका इस्तेमाल शोध के लिए किया जाता है.

"यह एक नागरिक हवाई जहाज है, जिसका उपयोग अनुसंधान, मुख्य रूप से मौसम संबंधी, उद्देश्यों के लिए किया जाता है. सीमित स्व-संचालन क्षमता और तेज हवा की वजह से यह जहाज अपने तय रूट से भटक गया है."
चीनी विदेश मंत्री का जवाब

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने कहा कि संदिग्ध चीनी गुब्बारे के कुछ दिनों तक अमेरिका के ऊपर रहने की उम्मीद है. हमारी इस पर नजर है.

2. Manipur Earthquake: मणिपुर में कांपी धरती, उखरुल में 4.0 तीव्रता का भूकंप

भारत के पूर्वोत्तरी राज्य मणिपुर (Manipur) के उखरुल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था. फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

इससे पहले यूपी के शामली में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही. 

3. जोशीमठ के बाद जम्मू के डोडा में घरों में पड़ी दरारें, 21 घरों को कराया गया खाली

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) के बाद अब जम्मू कश्मीर के डोडा (Doda) में जमीन धंसने और मकानों में दरार की खबर है. जानकारी के मुताबिक, यहां 21 घरों में दरारें आई हैं. इसके साथ ही एक मस्जिद और मदरसे में भी दरार आई है. जिसके बाद इन्हें खाली करवाया गया है. एसडीएम डोडा अतहर अमीन ने बताया कि इस क्षेत्र को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को एक रिपोर्ट भेजी गई है, वे आगे की जांच के लिए आएंगे.

4. Joshimath: 'किसी पार्टी का नहीं लोगों का आंदोलन', बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बयान पर आंदोलनकारियों का पलटवार

उत्तराखंड के जोशीमठ (Joshimath) में चल रहे आंदोलन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान पर आंदोलनकारियों ने पलटवार किया है. आंदोलनकारियों ने कहा कि हमारा घर टूट गया है इसलिए आंदोलन में जा रहे हैं. लोगों ने कहा कि जहां तक बात दबाव या जबरन आंदोलन में बुलाने की है तो यह बिल्कुल गलत है. क्विंट हिंदी से बातचीत में आंदोलनकारी भुवनचंद्र उनियाल ने कहा कि,

"आंदोलन किसी वामपंथी, किसी कांग्रेसी, किसी भाजपाई का नहीं है. यह आंदोलन जोशीमठ के हर उस नागरिक का है, जिसका घर टूट गया है या जो सड़कों पर आ गया है. जोशीमठ में यह आंदोलन किसी पार्टी विशेष के बैनर तले नहीं हो रहा है, बल्कि यह आंदोलन जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले हो रहा है. यह वह समिति है, जो पहले भी जोशीमठ के लिए कई आंदोलन कर चुकी है."

बता दें कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बयान कहा था कि जोशीमठ में जो आंदोलन हो रहा है, उस आंदोलन को कम्युनिस्ट पार्टी के लोग हवा दे रहे हैं. लोगों को आंदोलन में आने के लिए उन पर दबाव बनाया जा रहा है.

0

5. Rajasthan: अपहरण केस में FIR होने के बाद राज्यमंत्री ने कहा-"CM के पास जाऊंगा"

राजस्थान (Rajasthan) के सैनिक कल्याण और पंचायती राज राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनके निजी सहायक सहित कुछ लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति का अपहरण करने, उससे ब्लैंक चेक लेने और धमकाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. इस मामले के बाद राज्य में सियासत तेज हो गई है. राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क‍िसी मंत्री पर मुकदमा हो और वह भी राजस्थान के मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि गृह विभाग भी उन्हीं के पास है.

Today's Top 10 News: जोशीमठ के बाद जम्मू के डोडा में घरों में पड़ी दरारें, 21 घरों को कराया गया खाली.

FIR की कॉपी

(फोटो: क्विंट)

इसके साथ ही गुढ़ा ने कहा कि, मेरी पत्नी ने पहले ही कहा था कि पंगे मत लो. कम से कम वो (मुख्यमंत्री) इस मुकदमे से पहले मेरी जानकारी तो ले लेते कि यह मामला क्या है. एक मंत्री के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए था. मैं उनसे मिलकर बात करूंगा कि एक मंत्री के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करके क्या साबित करना चाहते हैं.

6. कश्मीरी पंडित का जिक्र कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

जम्मू कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने दावा किया कि सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडितों पर घाटी में काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं. राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि,

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए. आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है. आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे.''

7. BBC डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.

बता दें कि डॉक्यूमेंट्री को सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैनलों पर प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन कुछ छात्रों ने देश भर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के परिसरों में इसकी स्क्रीनिंग की है. शर्मा की याचिका में तर्क दिया गया था कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ने 2002 के दंगों के पीड़ितों के साथ-साथ दंगों के परिदृश्य में शामिल अन्य संबंधित व्यक्तियों की मूल रिकॉडिंग के साथ वास्तविक तथ्यों को दर्शाया है और इसे न्यायिक न्याय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. केंद्र सरकार ने Vodafone Idea के 16,133 करोड़ रुपये के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया (VI) के 16,133 करोड़ रुपये से अधिक के ब्याज बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने शुक्रवार को शेयर मार्केट को यह जानकारी दी. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार को 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर इसी कीमत पर जारी किए जाएंगे. कंपनी को यह राहत सितंबर, 2021 में सरकार द्वारा घोषित सुधार पैकेज के तहत मिली है.

9. Pathaan BO Collection: पठान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, दूसरे शुक्रवार का नेट कलेक्शन 13 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का जलवा बरकरार है. रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 13 करोड़ रुपए है. इसी के साथ फिल्म का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन 377 करोड़ से ज्यादा हो गया है. मतलब पठान 400 करोड़ का आंकड़ा छूने के काफी करीब है.

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी पठान की धूम छाई हुई है. 9 दिनों में ही पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ के पार हो चुका है.

10. पंजाब की जनता पर महंगाई की मार,पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम

पंजाब के लोगों पर महंगाई की मार पड़ी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. नई दरें शुक्रवार रात से ही लागू हो गई हैं. पंजाब में अब पेट्रोल 98.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.43 रुपये प्रति हो गया है. पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

पंजाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और राज्य को राजस्व सृजन की जरूरत है. इससे पहले पंजाब में 2021 में पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी फेरबदल हुआ था. पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को हटा दिया था. इसके बाद पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×