ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top-10 News: गुजरात में BJP जारी करेगी 'संकल्प पत्र', आफताब की होगी पेशी

Today's Top 10 News: दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) की सरगर्मियां चरम पर है. शनिवार, 26 नवंबर को बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को शनिवार, 26 नवंबर को साकेत कोर्ट (Saket Court) में  पेश किया जाएगा. पढ़ें आज की दस बड़ी खबरें..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी जारी करेगी 'संकल्प पत्र'

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) की सरगर्मियां चरम पर है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं. शनिवार, 26 नवंबर को बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र को जारी करेंगे. बीजेपी गुजरात की जनता से कई बड़े वादे कर सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी अपने संकल्प पत्र में गुजरात के विकास के मॉडल को और तेजी से लागू करने के खाके के बारे में जानकारी देने के अलावा, वोटर्स को डबल इंजन की सरकार के आगामी लक्ष्यों के बारे में बताएगी. 

2. MCD Election: पांच रुपए में खाना, स्मार्ट स्कूल, छात्राओं को साइकिल सहित BJP ने किए कई वादे

दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) के लिए बीजेपी ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने इसे संकल्प पत्र नाम दिया है. संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे.

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में पांच रुपए में खाना, स्मार्ट स्कूल, पांचवीं की मेधावी छात्राओं को मुफ्त साइकिल सहित किए कई वादे किए हैं. बीजेपी ने संकल्प पत्र में निगम की सुविधाएं मोबाइल और डिजिटल माध्यम से दिए जाने के साथ सरकार बनने पर 100 दिन के अंदर एमसीडी एप पर सभी जानकारी देने की बात कही है.

3. Bharat Jodo Yatra: शनिवार को मध्य प्रदेश के खंडवा में मोरटक्का से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) फिलहाल मध्य प्रदेश में हैं. शनिवार को यात्रा की शुरुआत खंडवा के मोरटक्का गांव से शुरू होगी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा सहित मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पदयात्रा कर रहे हैं.

4. दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्द खान गिरफ्तार

दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व विधायक पर दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बदतमीजी करने का आरोप है. पुलिस ने उनके साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया है.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता आसिफ खान तैयब मस्जिद इलाके में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान कॉन्स्टेबल ने सभा के संबंध में चुनाव आयोग की अनुमति मांगी तो आसिफ खान आक्रामक हो गए और कॉन्स्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया. आसिफ ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, कांस्टेबल के साथ मारपीट भी की. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग थाने में FIR दर्ज की है.

5. Shraddha Murder Case: आफताब की पुलिस रिमांड खत्म, कोर्ट में किया जाएगा पेश

श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को शनिवार, 26 नवंबर को साकेत कोर्ट (Saket Court) में  पेश किया जाएगा. आफताब की पुलिस रिमांड को कोर्ट ने 22 नवंबर को चार दिन और बढ़ा दिया था, जो शनिवार को खत्म हो रही है. कोर्ट ने बढ़ाई गई पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराने का निर्देश दिया था.

शुक्रवार को आरोपी आफताब का तीसरे फेज का पॉलीग्राफी टेस्ट हुआ. इससे पहले गुरुवार को उसका पॉलीग्राफी टेस्ट कराया गया था, लेकिन बुखार की शिकायत के बाद टेस्ट रोक दिया गया था. कहा जा रहा है कि शनिवार को भी पॉलीग्राफी टेस्ट हो सकता है.

0

6. ISRO लॉन्च करेगा ओशनसैट-3 और 8 नैनो सेटेलाइट

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) शनिवार, 26 नवंबर 2022 को अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाने को तैयार है. श्रीहरीकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से ओशनसैट-3 (OceanSat) सैटेलाइट की लॉन्चिंग होगी. लॉन्चिंग पीएसएलवी-एक्सएल (PSLV-XL) रॉकेट से की जाएगी. इसके साथ आठ नैनो सैटेलाइट्स भी लॉन्च किए जाएंगे.

ओशनसैट सीरीज के सैटेलाइट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट हैं, जो कि समुद्र विज्ञान और वायुमंडलीय अध्ययन के लिए समर्पित हैं. इसके अलावा यह सैटेलाइट समुद्री मौसम का पूर्वानुमान करने में सक्षम है, जिससे देश किसी भी चक्रवात के लिए पहले से तैयार रहे.

ईओएस-06 (ओशनसैट-3) के अलावा 8 नैनो उपग्रहों में पिक्सेल से आनंद, इसरो भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से चार एस्ट्रोकास्ट प्रक्षेपित किए जाएंगे. 

7. Twitter Varification: तीन रंगों के होंगे ट्विटर के 'वैरिफाइड बैज', अकाउंट की मैन्युअली चेकिंग

ट्विटर (Twitter) का नया वेरिफाइड फीचर 2 दिसंबर को लॉन्च होगा. एलन मस्क (Elon Musk) ने इसकी जानकारी दी है. मस्क ने कहा, ट्विटर अगले हफ्ते शुक्रवार को (2 दिसंबर) को इसे लॉन्च करेगा. नए सिस्टम में सरकार, कंपनियों और आम लोगों को अलग-अलग रंग के बैज मिलेंगे. कंपनियों को गोल्ड चेक, सरकार को ग्रे चेक और आम नागरिकों को ब्लू टिक मिलेगा.

Today's Top 10 News: दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Elon Musk का ऐलान- नए ब्लू, गोल्ड और ग्रे ट्विटर टिक लॉन्च करेंगे

(फोटो: ट्विटर)

मस्क ने यह भी कहा कि सभी वेरिफाइड एकाउंट्स "मैन्युअल रूप से प्रमाणित" होंगे. उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या किसी नए चेकमार्क के लिए कोई शुल्क होगा, जैसा कि पिछले वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत था.

8. दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मार, AQI 300 के पार

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में कुछ दिनों की राहत के बाद पलूशन का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. जहरीली हवा एक बार फिर लोगों को परेशान कर रही है. सेंट्रल पल्युशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी डेटा के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार में AQI 371 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर की बात करें तो नोएडा सेक्टर 62 में 361 और गाजियाबाद में AQI 304 पर रहा. फरीदाबाद और गुरुग्राम में AQI 301 और 321 नोट किया गया. आपको बता दें कि AQI 300-400 के बीच रहने पर हवा बेहद खराब स्तर पर मानी जाती है.

9. FIFA World Cup:  फ्रांस और डेनमार्क होंगे आमने-सामने, अर्जेंटीना और मेक्सिको की भिड़ंत

फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का 7वां दिन है. शनिवार को ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ट्यूनीशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में ग्रुप-सी से पोलैंड की भिड़ंत सऊदी अरब से होगी. वहीं तीसरे मुकाबले में फ्रांस और डेनमार्क आमने-सामने होंगे. देर रात चौथा मैच अर्जेंटीना और मेक्सिको के बीच खेला जाएगा.

इससे पहले इंग्लैंड और अमेरिका का मुकाबला 0-0 से बराबरी पर खत्म हुआ. इस मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी बताया जा रहा था लेकिन यूएसए ने कमाल का खेल दिखाया. इंग्लिश टीम के कप्तान हैरी केन अपना जलवा बिखेर नहीं पाए. ग्रुप-बी में इंग्लैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि यूएसए 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

10. IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, लैथम ने जड़ा शतक

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए. भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने हाफ सेंचुरी जमाई.

जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94) और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×