ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: गुजरात में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, छत्तीसगढ़ में अब 76% आरक्षण

Today's Top 10 News:फीफा वर्ल्ड कप में साउथ कोरिया का बड़ा उलटफेर, पुर्तगाल को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण के लिए शनिवार को प्रचार का शोर थम जाएगा. दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के मद्देनजर सरकार ने शनिवार को सभी सरकारी स्कूल को बंद रखने का फैसला किया है. 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है. इस बिल के पास होने के साथ राज्य में आरक्षण 76 फीसदी हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Gujarat Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन, पीएम मोदी ने की 31 से ज्यादा रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण के लिए शनिवार को प्रचार का शोर थम जाएगा. राज्य की 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा. भारतीय जनता पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस राज्य में आखिरी हुंकार भरते दिखाई देंगे. 

गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का प्रचार अभियान खत्म हो गया. पीएम ने 31 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया और तीन बड़े रोड-शो किए. पीएम ने शुक्रवार अहमदाबाद में रोड शो की अगुवाई की थी जो बीजेपी के मुताबिक सबसे बड़ा रोड शो था. ये रोड शो करीब 50 किलोमीटर का था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा. 

2. Delhi MCD Election: शनिवार को सरकारी स्कूल बंद, रविवार को मतदान

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) के मद्देनजर सरकार ने शनिवार को सभी सरकारी स्कूल को बंद रखने का फैसला किया है. चार दिसंबर को मतदान के लिए सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. ऐसे में इनकी तैयारी के मद्देनजर सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा. वहीं तीन दिसंबर की जगह 10 दिसंबर को स्कूल खुले रखने का फैसला किया है.

एमसीडी चुनाव के लिहाज से रविवार सुबह चार बजे से मेट्रो सेवाओं की शुरुआत होगी. दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के तीन बजे से ही बसें चलाने का फैसला लिया है.

दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर प्रचार अभियान अब समाप्त हो चुका है. शुक्रवार को प्रचार के आखिरी दिन आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ तमाम अन्य पार्टियों ने अपनी ताकत झोंकी.

3. छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हुआ आरक्षण संशोधन बिल, अब राज्य में 76% रिजर्वेशन

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण बिल सर्वसम्मति से पास हो गया है. इस बिल के पास होने के साथ राज्य में आरक्षण 76 फीसदी हो गया है. अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत और EWS को 4 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. मुख्यमंत्री लोक सेवा आरक्षण में आरक्षण और शिक्षण संस्थानों में प्रवेश संबंधी विधेयक सदन में लाए गए. चर्चा और सदन में काफी देर हंगामे के बाद विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया.

4. छत्तीसगढ़: CMO की उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, बघेल ने राजनीतिक कार्रवाई बताया

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने इसे राजनीतिक कार्रवाई करार दिया है.

5. Shraddha Murder Case: आफताब ने चाइनीज चॉपर से श्रद्धा के टुकड़े किए, मोबाइल समुद्र में फेंका- रिपोर्ट

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का शुक्रवार को 'पोस्ट नार्को टेस्ट इंटरव्यू' हुआ. इसमें फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) टीम ने आफताब से 1 घंटा 45 मिनट तक सवाल किए. नार्को टेस्ट और इंटरव्यू दोनों में ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या की बात कबूली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब ने बताया कि उसने चाइनीज चॉपर से श्रद्धा के शव के टुकड़े किए. बाद में उसने चॉपर गुरुग्राम में अपने दफ्तर के पास झाड़ियों में कहीं फेंक दिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के सिर को महरौली के जंगलों में ही फेंका था. वहीं, श्रद्धा का फोन उसने मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था, जिसे दिल्ली पुलिस अब तक बरामद नहीं कर पाई है.

0

6. कैसे ट्विटर ने दबाई थी बाइडेन से जुड़ी खबर, 'Twitter Files' के जरिए खुलासा

आए दिन ट्विटर पर नए ऐलान करने वाले कंपनी के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने अब 'Twitter Files' नाम के कुछ ट्वीट्स को प्रमोट किया है. उन्होंने एक ट्विटर थ्रेड को रीट्वीट किया है, जिसमें खुलसा किया गया है कि कैसे ट्विटर ने साल 2020 में अमेरिकी अटॉर्नी हंटर बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे) पर एक न्यूज पब्लिकेशन की रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की थी.

राइटर और ट्विटर यूजर Matt Taibbi के ट्वीट्स के मुताबिक, साल 2020 में कंपनी ने 'बाइडेन टीम' की गुजारिश पर एक्शन लेते हुए अमेरिकी पब्लिकेशन न्यूयॉर्क पोस्ट की स्टोरी 'BIDEN SECRET EMAILS' को अपने प्लेटफॉर्म पर सेंसर किया था.

7. Google के CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित

भारत के राजदूत तरणजीत सिंह सिंधू ने अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को में गूगल (Google) और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई (Sunda Pichai) को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म भूषण (Padma Bhushan) से सम्मानित किया. संधू ने ट्विटर पर कहा कि सैन फ्रांसिस्को में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई. मदुरै से माउंटेन व्यू तक सुंदर की प्रेरणादायक यात्रा भारत-अमेरिका के बीच आर्थिक और प्रौद्योगिकी संबंधों को मजबूत और भारतीय प्रतिभा की पुष्टि करती है. 

8. तेलंगाना में दो ट्रांसजेंडर डॉक्टरों ने रचा इतिहास, सरकारी सेवा में शामिल

तेलंगाना में दो ट्रांसजेंडरों ने इतिहास रच दिया है. प्राची राठौड़ और रूथ जॉनपॉल हाल ही में चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई हैं. दोनों तेलंगाना की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर हैं जो सरकारी सेवा में बहाल हुई हैं. एजेंसी से बातचीत में डॉ. प्राची राठौड़ ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. यह पहली बार है जब एक ट्रांसजेंडर सरकारी अस्पताल के लिए काम कर रही हैं. रोगी का इलाज करके बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि वे हमें हमारे लिंग के मुताबिक नहीं बल्कि एक डॉक्टर की तरह देख रहे हैं.

9. FIFA World Cup: साउथ कोरिया का बड़ा उलटफेर, पुर्तगाल को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) में शुक्रवार को साउथ कोरिया ने बड़ा उलटफेर किया है. कोरियाई टीम ने पुर्तगाल को 2-1 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल यानी अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली.

मैच में पहला गोल पुर्तगाल की ओर से रिकार्डो होर्ता ने किया. उन्होंने यह गोल मैच शुरू होने के पांचवें मिनट में ही दाग दिया था. इसके बाद साउथ कोरिया ने भी दमदार वापसी की और 27वें मिनट में एक गोल दागते हुए मैच बराबर कर दिया. यह गोल किम यूंग ग्वोन ने दागा. इस तरह मैच का पहला हाफ 1-1 की बराबरी के साथ खत्म हुआ था.

दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने अपना मजबूत खेल दिखाया और एक्स्ट्रा टाइम में बढ़त हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. कोरिया ने 90+1वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा. यह गोल ह्वांग ही चैन ने किया. इसके साथ ही मैच 2-1 से जीत लिया.

10. IND VS BAN: 4 दिसंबर को बांग्लादेश और भारत के बीच पहला वनडे

न्यूजीलैंड के दौरे के बाद भारतीय टीम अब बांग्लादेश के दौर पर है. यहां टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है. जिसकी शुरूआत 4 दिसंबर से होने वाली है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी. तो वहीं बांग्लादेश से भारत को कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें