ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top News: सिसोदिया की बेल पर 10 मार्च को सुनवाई,स्टालिन ने किया सुरक्षा का वायदा

Today's Top 10 News: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में होली से पहले बारिश की संभावना :IMD

Published
भारत
5 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली में कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अदालत ने रिमांड कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है. वहीं सिसोदिया की जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई होगी. बिहार (Bihar) के श्रमिकों पर हमलों को अफवाह बताते हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर टैक्स नहीं वसूलने का और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेने का फैसला किया है. WPL 2023 के दूसरे दिन यानी आज दो मुकाबले होने हैं, पहले बेंगलुरु बनाम दिल्ली फिर यूपी बनाम गुजरात का मैच होना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई, रिमांड कस्टडी 2 दिन के लिए और बढ़ी

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर मनीष सिसोदिया से सीबीआई पिछले पांच दिन से पूछताछ कर रही है. अदालत ने अब रिमांड कस्टडी को दो दिन के लिए और बढ़ा दिया है. वहीं सिसोदिया की जमानत पर कोर्ट ने कहा है कि याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी. सिसोदिया ने जमानत याचिका में कहा कि उन्हें हिरासत में रखने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा, क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है. साथ ही कहा कि इस मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. सिसोदिया ने दावा किया है कि उनके पास दिल्ली के डिप्टी सीएम का महत्वपूर्ण संवैधानिक पद है और समाज में उनकी गहरी प्रतिष्ठा है. वहीं, उनके वकील कह रहे हैं कि याचिका की कॉपी सुनवाई तक शेयर नहीं की जाएगी.

0

2. बिहार के श्रमिकों पर हमलों को अफवाह बताते हुए तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने सुरक्षा का आश्वासन दिया

बिहार के श्रमिकों पर हमलों को अफवाह बताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है. वहीं इस आश्वासन को हिंदी में प्रसारित किया जाएगा ताकि हिंदी भाषी क्षेत्र से राज्य में आने वाले मजदूरों के डर को दूर किया जा सके.

फेडरेशन ऑफ कोयम्बटूर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (FOCIA) ने कहा कि ऐसा कदम जरूरी था, क्योंकि श्रमिकों को गुमराह किया गया है कि यह राज्य उनके लिए असुरक्षित है. इसके लिए तमिलनाडु में हिंदी भाषी प्रवासी मजदूरों पर हमलों के बारे में फर्जी खबरें सोशल मीडिया साइटों पर फैलाई गई हैं. इससे मजदूरों और बिहार में रहने वाले उनके परिवारों में दहशत का माहौल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में होली से पहले बारिश की संभावना: IMD

इस बार मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव ने सबको चौंकाया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने होली से पहले राजस्थान और पश्चिमी तथा मध्य भारत के बड़े हिस्से में गरज के साथ बौछारें पड़ने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को छिटपुट बारिश या बर्फबारी की भी संभावना है. इसने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात में 4-8 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक बार फि भूकंप के झटके महसूस किए गए

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4 मार्च की देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.5 दर्ज की गई है. भूकंप के चलते अभी तक किसी नुकसान की बात सामने नहीं आई है. भूकंप के झटके देर रात 12.45 बजे आए. इसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर गहराई में था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर नहीं देना होगा टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस

उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर टैक्स नहीं वसूलने का और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लेने का फैसला किया है. ऐसा इसलिए किया गया ताकी राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा मिले. इस फैसले के अनुसार 3 साल तक का टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होगी. वहीं प्रदेश में ही निर्मित इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर यह छूट 5 साल तक मान्य होगी. सरकार की ओर से सभी जनपदों के आरटीओ को भी तत्काल प्रभाव से निदेशरें का अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. WPL 2023 के दूसरे दिन दो मुकाबले, पहले बेंगलुरु बनाम दिल्ली फिर यूपी बनाम गुजरात

महिला प्रीमियर लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया. 5 मार्च, रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स आज का पहला मैच खेला जाएगा. फिर दूसरा मुकाबला यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा.

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला मैच मंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेला जाएगा जो दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा, वहीं यूपी वारियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 8 से 11 मार्च तक भारत का दौरा करेंगे

क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक के एक दिन बाद नई दिल्ली और कैनबरा ने घोषणा की है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज 8 से 11 मार्च तक भारत का दौरा करेंगे. मई 2022 में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी.

अल्बनीज पहले अहमदाबाद जाएंगे जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच नौ मार्च से शुरू होने वाला चौथा क्रिकेट टेस्ट देखेंगे. इसके बाद वे कारोबारी समुदाय से मुलाकात के लिए मुंबई जाएंगे और फिर आधिकारिक कार्यक्रमों के लिए दिल्ली जाएंगे.

पीएम अल्बनीज ने कहा कि, "प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली भारत यात्रा होगी और मैं दोनों देशों के बीच मजबूत बंधन को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं. भारत के साथ हमारा रिश्ता मजबूत है लेकिन यह और मजबूत हो सकता है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. आस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की

आस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है. ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने तोड़फोड़ की. यह घटना ब्रिस्बेन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई. ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे' वेबसाइट पर मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला के हवाले से कहा गया है, “मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे मंदिर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त किए जाने के बारे में सूचित किया.”

उन्होंने कहा, “हमने क्वींसलैंड पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और उन्होंने मंदिर और भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है.” हिंदू ह्यूमन राइट्स' की निदेशक सारा गेट्स ने कहा कि यह तोड़फोड़ ऑस्ट्रेलियाई हिंदुओं को आतंकित करने का एक प्रयास है. 

बता दें कि पिछले दो महिने में हिंदू मंदिरों पर यह चौथा हमला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. बढ़ रहा गंभीर फ्लू, ICMR ने दी चेतावनी

पिछले 2-3 महीनों से देश के कई हिस्सों में सांस की बीमारी और गंभीर फ्लू वाले लक्षणों के मामले बढ़ रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ये जानकारी दी. ICMR ने इस वायरस से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें से जुड़ी एक एडवाइजरी जारी की. ICMR ने देश के कुछ हिस्सों में फ्लू के प्रकोप के बीच एंटीबायोटिक्स के दुरुपयोग के खिलाफ भी चेतावनी दी है. क्या है इन्फ्लुएंजा ए सब टाइप H3N2 के लक्षण? इन्फ्लुएंजा ए सब टाइप H3N2 से कैसे बचा जा सकता है? ICMR ने एडवाइजरी में क्या कहा? ये वायरस कितना गंभीर है? आइए जानते हैं इन सवालों के जवाब.

डिटेल में यहां पढें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले की तहसील मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा जिले की तहसील मऊगंज को प्रदेश का 53वां जिला बनाने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सत्तारूढ़ बीजेपी चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सरकार के इस कदम का उद्देश्य प्रदेश मंत्रिमंडल में राजनीतिक रूप से अहम विंध्य क्षेत्र के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ असंतोष को खत्म करना है. मऊगंज को जिला बनाने की लंबे समय से चली आ रही मांग ने हाल ही में जोर पकड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×