ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10: दिल्ली में टेरर फंडिंग पर कॉन्फ्रेंस, पाक को भारत ने लगाई फटकार

Today's Top 10 News: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहला टी-20 मैच आज.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 'नो मनी फॉर टेरर' (NMFT) कॉन्फ्रेंस की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई देशों के मंत्री और प्रतिनिधि शामिल होंगे. संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार कश्मीर (Kashmir) राग अलापा है. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. NMFT Conference: दिल्ली में टेरर फंडिंग पर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से 'नो मनी फॉर टेरर' (NMFT) कॉन्फ्रेंस की शुक्रवार से शुरुआत होने जा रही है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई देशों के मंत्री और प्रतिनिधि शामिल होंगे. अंतरराष्ट्रीय मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में टेरर फंडिंग से निपटने, वैध और अवैध फंडिंग रूट्स को लेकर चर्चा होगी. सम्मेलन के दौरान चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा.

  • आतंकवाद और आतकवादी वित्तपोषण में वैशअविक रुझान

  • आतंकवाद के लिए धन के औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का उपयोग

  • उभरती प्रोद्योगिकियां और आतंकवादी वित्तपोषण

  • आतंकवादी वित्तपोषण के चुनौतियों के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग

वहीं 14 देशों ने इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर असमर्थता जताई है. इसके पीछे इन देशों ने फुटबॉल वर्ल्ड कप, चुनाव सहित अन्य कारणों का हवाला दिया है.

2. UN में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा, भारत ने लगाई फटकार

संयुक्त राष्ट्र (UN) में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार कश्मीर (Kashmir) राग अलापा है. जिसका भारत ने करारा जवाब दिया है. संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा है कि कश्मीर का मुद्दा बार-बार पाकिस्तान द्वारा उठाना, उनकी एक झूठ फैलाने की हताश कोशिश है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन अधिकारी प्रतीक माथुर ने कहा,

''जैसा कि आज हम यूएनएससी सुधारों पर चर्चा करने के लिए मिल रहे हैं, पाकिस्तान के एक प्रतिनिधि ने फिर से जम्मू और कश्मीर का मुद्दा उठाया है, जो एक अनुचित संदर्भ है. जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा. भले ही इस सच को पाकिस्तान ना मानता हो और उनके प्रतिनिधि कुछ भी सोचते हों.''

3. उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान ने की निंदा

उत्तर कोरिया (North Korea) ने गुरुवार को कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी. उसने अमेरिका की धमकी के बाद यह कदम उठाया. दरअसल अमेरिका ने अपने सहयोगियों दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा को लेकर दृढ़ प्रतिबद्धता जताते हुए उत्तर कोरिया पर कड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू करने की धमकी दी थी.

दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक यह मिसाइल पूर्वी तटीय इलाके वोनसान से सुबह 10:48 बजे दागी गई, जो कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच जा गिरी. वहीं उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री चो सोन ह्यू ने कहा- अमेरिका अपने सहयोगियों को जितनी ज्यादा मदद की पेशकश करेगा और वे कोरियाई प्रायद्वीप में जितनी अधिक उकसावे वाली सैन्य गतिविधियां संचालित करेंगे, उत्तर कोरिया की जवाबी कार्रवाई उतनी ही कड़ी होगी.

4. राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई को चुनौती, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के 6 दोषियों की रिहाई पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा विचार करने की मांग की है. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करते हुए कहा है कि 6 लोगों की रिहाई का आदेश देते समय उसका पक्ष नहीं सुना गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नलिनी, जयकुमार, मुरुगन समेत 6 लोगों को जेल से रिहा किया गया था.

5. Vikram-S Launching: भारत के स्पेस सेक्टर में आज से नए युग की शुरुआत, लॉन्च होगा देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम-S

अंतरिक्ष में आज भारत नए युग की शुरुआत करने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) देश का पहला प्राइवेट रॉकेट ‘विक्रम-एस’ को लॉन्च करने वाला है. इस रॉकेट (विक्रम-एस) को हैदराबाद में स्थित स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) कंपनी ने बनाया है. ‘विक्रम-एस’ की लॉन्चिंग शुक्रवार को श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से होगी. इस मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया.

0

6. Hemant Soren से ED ने 9 घंटे पूछताछ की, सीएम ने राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन से किया इंकार

अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से 9 घंटे तक गुरुवार, 17 नवंबर को पूछताछ की. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम ने सीएम से अवैध खनन मामले से संबंधित सवाल किए. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को ईडी ने उनसे तकरीबन 30 तय सवाल पूछे. इन सवालों पर मुख्यमंत्री के जवाब के बाद ईडी ने कई क्रास सवाल भी किए.

ईडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से पंकज मिश्रा के साथ संबंधों पर सवाल पूछे थे. जिसके जवाब में सीएम ने कहा कि पंकज मिश्रा झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के पुराने राजनीतिक कार्यकर्ता हैं, वह उन्हें बखूबी जानते हैं. वहीं सीएम ने अमित अग्रवाल के विषय में पूछे गए सवाल पर बताया कि अमित अग्रवाल के परिवार के साथ उनकी पारिवारिक घनिष्ठता है. सीएम ने राजनीतिक संरक्षण में अवैध खनन से इंकार किया है.

7. IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में पहला टी-20

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल हारने वाली टीमें आमने-सामने होंगी. 3 टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे शुरू होगा.

टीम की कमान हार्दिक पंड्या के पास है. उनके सामने न्यूजीलैंड को उसके घर में हराने की चुनौती होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम को होम एडवांटेज मिलेगा.

ओवर ऑल टी20 मुकाबलों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 20 टी20 खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 11 में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 9 मौकों पर जीत हासिल की है.

8. मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों में टक्कर, 5 की मौत- 3 घायल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के खोपोली इलाके के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से चार की मौके पर और एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हुए हैं. घायलों को कामोठे के MGM अस्पताल में भर्ती कराया है.

9. गाजा पट्टी में आग का तांडव, 7 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत

उत्तरी गाजा पट्टी में एक रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से सात बच्चों सहित 21 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है. वहीं मौत का आकड़ा बढ़ने की आशंका है.

प्रारंभिक जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि बिल्डिंग में भारी मात्रा में गैसोलीन रखी थी, हो सकता है कि इसकी वजह से आग लगी हो.

10. Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या और 'नफरती' जहर उगलने लगे

हिंदू मौन, अब्दुल, सूटकेस, फ्रिज, भगवान ऐसी लड़की किसी को न दे.. आप ये सारे शब्द देखिए.. इस पर बात करने से पहले आपको बता दें कि आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) नाम के शख्स पर आरोप है कि उसने 27 साल की श्रद्धा को मार डाला (Sharaddha Murder Case), उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, लेकिन अब कुछ लोग इंसानियत के टुकड़े कर रहे हैं. देखिए, 'जनाब ऐसे कैसे' में कैसे श्रद्धा हत्याकांड पर नफरती जहर घोला जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें