दिल्ली में दो दिवसीय 'ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस' (Global Millets Conference) का आगाज शनिवार, 18 मार्च को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने हाथ मिलाया है. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है.
1. PM Modi Notice: प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस लेकर आई 'विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया गया है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को यह प्रस्ताव आगे बढ़ाया. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. केसी वेणुगोपाल ने अपने नोटिस में कहा,
"मैं भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ राज्यसभा के प्रक्रिया तथा कार्य-संचालन के नियम 188 के अधीन विशेषाधिकार के सवाल का नोटिस देता हूं, क्योंकि उन्होंने संसद में 9 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के जवाब के दौरान संसद के सदस्यों पर जाति टिप्पणी की थी."
2. New Political Front: लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश और ममता ने मिलाए हाथ, नए मोर्चे पर बनी सहमति
लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने हाथ मिलाया है. तीसरे मोर्चे की चर्चाओं के बीच ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने नया मोर्चा बना लिया है. खास बात ये है कि इसमें कांग्रेस को एंट्री नहीं दी जाएगी. दोनों शीर्ष नेताओं की शुक्रवार (17 मार्च) को कोलकाता (Kolkata) में मुलाकात हुई है. ममता बनर्जी अगले हफ्ते ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) से भी मुलाकात करने वाली हैं.
3. Rajasthan: चुनाव से पहले सीएम गहलोत बड़ा दांव, 19 नए जिलों की घोषणा, तीन नए संभाग होंगे
राजस्थान (Rajasthan) में चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहे हैं. अशोक गहलोत ने शुक्रवार 17 मार्च को विधानसभा में प्रदेश में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाने का ऐलान कर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से उठ रही इस मांग को पूरा कर दिया है.
19 जिलों की घोषणा होने के बाद अब प्रदेश में कुल 52 जिले होंगे तो वही 3 संभागों के बाद अब राजस्थान 10 संभागों में बंटा होगा.
सीएम गहलोत के इस ऐलान को चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक मना जा रहा है. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आपसी झगड़े और सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही गहलोत सरकार को इससे फायदा हो सकता है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. Global Millets Conference: PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, सौ देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
दिल्ली में दो दिवसीय 'ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस' (Global Millets Conference) का आगाज शनिवार, 18 मार्च को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कॉन्फ्रेंस में सौ से अधिक देशों के कृषि मंत्री, रिसर्चर, कृषि वैज्ञानिक और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
भारत दुनिया को मोटे अनाजों को खाद्यान्न के रूप में अपनाने का इतिहास और उनके महत्व के बारे में बताएगा. इस दौरान श्रीअन्न पर डाक टिकट, सिक्का, काफी टेबल बुक और वीडियो जारी होंगे.
5. रूसी राष्ट्रपति के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, पुतिन पर क्या आरोप लगे हैं?
यूक्रेनी बच्चों को निर्वासित करने सहित युद्ध अपराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. कोर्ट ने पुतिन पर वॉर क्राइम जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही रूसी राष्ट्रपति पर यूक्रेनी बच्चों को अवैध तरीके से जबरन रूस ले जाने का भी आरोप है.
वारंट पर यूक्रेन की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है. इस पर यूक्रेन ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है. वारंट के बाद अब पुतिन के सामने और भी मुश्किल चुतौतियां आने वाली हैं.
वहीं इस मामले पर रूस का कहना है कि रूस के सैन्य बलों ने अपने पड़ोसी देश यानी यूक्रेन पर आक्रमण के दौरान कोई भी अत्याचार नहीं किया.
6. IND Vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, जडेजा मैन ऑफ द मैच
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इस जीत में केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने अहम योगदान दिया. दोनों ने 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी की. ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे.
7. Himachal Budget: विधवा पेंशन के लिए आयु सीमा खत्म, 25 हजार नौकरियां
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार, 17 मार्च को विधानसभा में बजट (Budget) पेश किया. जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा की गई है. 9 लाख मनरेगा मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा. इससे 100 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी.
सुक्खू सरकार ने 25 हजार विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने की घोषणा हैं. जिनमें IPH विभाग में पांच हजार नौकरियां निकाली है. वहीं पंचायतों के 100 से ज्यादा पद भरने की भी घोषणा की गई है.
सीएम ने विधवा पेंशन के लिए आयु सीमा खत्म करने की घोषणा की है. दिव्यांग जनों को भी पेंशन का लाभ दिया जाएगा. 40 हजार नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की घोषणा की गई है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. UP के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल- एम्बुलेंस नहीं आई,बाइक पर बहन का शव ले गया भाई
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी जिले में स्वास्थ्य विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि छात्रा के शव को ले जाने के लिए परिजनों को एंबुलेंस मुहैया नहीं कराई गई. जिसके कारण मृतका का भाई शव को 10 किलोमीटर तक बाइक से ले जाना पड़ा. घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के मजरा हजारी तारा की है. मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के लिए एक कमेटी बनाई है.

एंबुलेंस नहीं तो बाइक पर बहन का शव ले जाने पर मजबूर भाई
(फोटो: क्विंट)
9. बिहार में सड़क पर उतरे BTET-CTET अभ्यर्थी, सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना में सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए. शुक्रवार, 17 मार्च को हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने डाकबंगला चौराहे पर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन में शामिल एक अभ्यर्थी ने कहा,
"नीतीश और तेजस्वी सरकार अब कितना लाठी बरसाना चाहती है. हम लोग भूखे मर जाएं. हम B.Ed किए, दो बार CTET किए. हम लोग जिंदा नहीं रहें. हम लोग यहां के नागरिक नहीं हैं."
10. Ramcharitmanas Row: जीतन राम मांझी का विवादित बयान, राम नहीं रावण को बताया महान
बिहार (Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने रामचरितमानस और रामायण को लेकर बयान दिया है. उन्होंने राम से ज्यादा रावण के चरित्र को महान बताया है. उन्होंने कहा कि राम एक काल्पनिक किरदार हैं. और ये बात पहले भी कई लोग कह चुके हैं. उन्होंने अम्बेडकर का हवाला देते हुए ये भी कहा कि रामायण के अन्दर बहुत सी ऐसी बाते हैं जो सही नहीं है उन्हें भी हटाना चाहिए.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)